जिले में गणतंत्र दिवस का उत्साह चरम पर, सिदो-कान्हू मैदान में होगा मुख्य समारोह

जिले में गणतंत्र दिवस का उत्साह चरम पर, सिदो-कान्हू मैदान में होगा मुख्य समारोह
तैयारियों का लिया गया जायजा, चारों ओर बज रहे हैं देशभक्ति गीत रामगढ़. जिले में गणतंत्र दिवस का उत्साह चरम पर है. चारों ओर देशभक्ति गीत भी बज रहे हैं. जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम बाजार टांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में आयोजित होगा. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज झंडोत्तोलन करेंगे. मार्च -पास्ट की सलामी लेंगे. रामगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर एसपी अजय कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय के मो तौफीकुल हसन आठ बजे झंडा फहरायेंगे. उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:45 बजे, एसपी कार्यालय में 10:50 बजे, डीडीसी कार्यालय में 10:55 बजे, एसडीओ में 11:10 बजे, एसडीपीओ कार्यालय में 11:15 बजे व पुलिस लाइन रामगढ़ में 11:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. रामगढ़ जिले के शिक्षण संस्थानों, राजनीतिक कार्यालय और चौक-चौराहों पर भी झंडोत्तोलन होगा. जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल प्रात: 8:30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस के पूर्व संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम माई इंडिया माई वोट विषय के अंतर्गत हुआ. इसमें अधिकारी, युवा व आम नागरिक शामिल हुए. छत्तरमांडू स्थित समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. कार्यक्रम में एसपी अजय कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता, लोकतांत्रिक मूल्यों व स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया गया. युवाओं से अधिक मतदान व जनजागरूकता की अपील की गयी. उपायुक्त ने कहा कि माई इंडिया माई वोट विषय के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना व उन्हें जागरूक व जिम्मेदार मतदाता बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




