गिद्दी सी परियोजना ने हासिल किया उत्पादन लक्ष्य, बांटी गयी मिठाई

गिद्दी सी परियोजना ने हासिल किया उत्पादन लक्ष्य, बांटी गयी मिठाई
गिद्दी. अरगड्डा क्षेत्र की गिद्दी सी परियोजना ने निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. इससे परियोजना में खुशी है. कोलियरी प्रबंधन की ओर से अधिकारियों व श्रमिकों के बीच रविवार को मिठाई का वितरण किया गया. गिद्दी सी परियोजना पदाधिकारी मो शकील अख्तर ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने चालू वित्तीय वर्ष में गिद्दी सी परियोजना को पांच लाख 10 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया था. इसे दो माह पूर्व ही हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति श्रमिकों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है. उन्होंने इसके लिए परियोजना के सभी कर्मचारियों व कामगारों को बधाई दी. इस अवसर पर शिवकुमार साह, अभय कुमार, विजय कुमार चौहान, प्रेमप्रकाश सिंह, मधुसूदन सिंह, दिनेश गोप, संजय कुमार शर्मा, रमेश राजभर, संजय कुमार सिंह, सलीम शहजादा, तपन कुमार दास, चंदन कुमार, प्रकाश राम, युगल राम, तुलसी राम, यमुना, सुनील कुमार, रामेश्वर महतो, विशेश्वर महतो, कमलेश साव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




