23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta AI in WhatsApp: समय है मेटा एआइ संग स्मार्ट मॉम हो जाने का, होमवर्क से लेकर क्राफ्ट वर्क में है मददगार

Meta AI in WhatsApp: बीते दिनों व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने चुपके से एआइ फीचर को जोड़ दिया है. अगर आपके व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर भी ब्लू सर्कल नजर आ रहा है, यानी यह जुड़ चुका है.

Meta AI in WhatsApp: स्कूली बच्चे कई बार मम्मी से होमवर्क के लिए मदद मांगते हैं या ऐसे सवाल पूछते हैं, जो सिर चकरा देने वाला होता है. वैसे तो आमतौर पर बच्चे गूगल कर लेते हैं, मगर मेटा का एआइ फीचर एक कदम आगे साबित हो सकता है. बस इसके साथ जरा आपको तारतम्य बिठाने की जरूरत है. स्मार्टफोन यूज करने वाली मम्मियों के लिए तो यह बड़े काम की चीज है, जो न सिर्फ बच्चों के मामले में मदद करेगा, बल्कि घर के कामों में जैसे- क्रिएटिव क्राफ्ट वर्क, गार्डनिंग टिप्स, बजट अनुसार पार्टी, मेहंदी डिजाइंस या ड्रेसिंग आदि से जुड़ी आपकी परेशानियों को चुटकी में हल कर सकता है. कंपनी ने इसे ‘मेटा एआइ’ नाम दिया है.

क्या है Meta AI

Ask Meta AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक नया चैटबोट फीचर है, जिसे वाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम के साथ जोड़ दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को मेटा के एआइ सिस्टम के साथ चैट करने का मौका देना है. आप इस फीचर का उपयोग कर सवाल पूछ सकती हैं, कुछ सीख सकती हैं, नये आइडियाज पा सकती हैं या कोई इमेज भी जेनरेट कर सकती हैं. चाहें तो चैट करने के लिए अलग-अलग पर्सनैलिटी और पसंद के हिसाब से अन्य कैरेक्टर्स को भी चुन सकती हैं.

Meta AI का उपयोग कैसे करें

गौर करें, तो आपके वाट्सएप में ब्लू सर्कल आइकन के रूप में यह मौजूद है (जिनके मोबाइल में नहीं दिख रहा, उन्हें एप्प को अपडेट करने की जरूरत है). इस पर क्लिक करते ही चैट लिस्ट ओपन हो जाती है, जहां Ask Al meta anything लिखा मिलेगा. पहली बार चैटबॉक्स में कई टॉपिक भी सुझाये गये होंगे, जैसे – हेल्प प्लान गार्डेन पार्टी, किचन टिप्स, हेल्दी चीज रेसिपी आदि. आप यहां चैट कर सकती हैं. इसमें फोटो जेनरेट करने का भी फीचर मिलता है.
मेटा की एआइ टेक्नोलॉजी को अलग-अलग तरह के डेटा, जैसे टेक्स्ट और फोटो की ट्रेनिंग दी गयी है. मेटा किस तरह की जानकारी प्राप्त करता है और उसका कैसे इस्तेमाल करता है, यह इस पर निर्भर करता है कि आप एआइ के साथ किस तरह इंटरैक्ट करते हैं. जितना ज्यादा आप उससे इंटरैक्ट करेंगे, उसे अपनी पसंद, नापसंद व रुचिओं के बारे में बतायेंगे, उतना ही वह आपको ठीक से समझेगा और एक दोस्त की तरह व्यवहार करेगा.

Meta AI कि मदद से कैसे कर सकते है फोटो इडिट

आप इससे जैसा भी फोटो बनवाना चाहती हैं, इसे बताएं. यह बिल्कुल वैसा ही फोटो बना कर दे देगा. इसमें फोटो को एनिमेट करने का भी अनोखा फीचर है. फोटो को जेनरेट करने के बाद आपको सिर्फ टाइप करना है- ‘एनिमेट इट’ और वह फोटो को एनिमेट कर देगा. यूजर्स को फोटो का एक सेट लेना होगा. ये सेटअप फोटोज Meta AI को चेकिंग के लिए भेजी जायेगी, जिसके बाद एआइ इन तस्वीरों का यूज करके नयी और अनोखी फोटोज तैयार करेगा. यूजर्स किसी भी समय एआइ सेटिंग्स से अपनी सेटअप फोटो को हटा भी सकते हैं. एक बार सेटअप फोटो लेने के बाद, यूजर्स Meta AI कन्वर्सेशन में “Imagine Me” टाइप करके अपनी फोटो तैयार करने के लिए कह सकते हैं. जल्द ही फोटो को एडिट करने का भी फीचर जुड़ेगा. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. तब बैकग्राउंड को रिमूव करने जैसे फीचर जुड़ेंगे.
अभी WhatsApp Meta AI Llama मॉडल बीटा वर्जन में है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लाया जायेगा. तब एआइ फोटोज का अनुभव और भी बेहतर व मजेदार होगा.

होमवर्क करने में भी मदद करेगा Meta AI

मेटा एआइ से कोई भी सवाल पूछें, वह चंद सेकेंड में जवाब आपके सामने पेश कर देगा. उदाहरण के लिए कोई जानकारी 100 शब्दों में देने कहें, तो वह 100 शब्दों में देगा. उसे 10 प्वाइंट में समझाने के लिए कहें, तो ऐसी जानकारी देगा. कविताएं, कहानियां या गीत लिखने के लिए भी कह सकती हैं. साइंस, मैथ और कंप्यूटर साइंस से जुड़े जटिल सवालों के जवाब भी अच्छे से समझा कर दे सकता है. इसकी मदद से आप बच्चों को अच्छे से समझा सकती हैं.

Meta AI के क्या हैं फायदे

इसकी सारी सुविधाएं मुफ्त हैं. वाट्सएप पर ऐसे चैटबोट के होने से दूसरे एप की ओर स्वीच नहीं करना होगा. कोई अपना रिश्तेदार या दोस्त वाट्सएप पर किसी जानकारी को आपसे शेयर करता है, तो आप उसे सही मान लेते हैं, लेकिन कई बार जानकारी गलत होती है. ऐसे में आप उस जानकारी को तुरंत मेटा एआइ के चैट में डाल कर क्रॉस चेक कर सकते हैं कि सही है या गलत. इस तरह गलत जानकारी फैलाने से रोक सकते हैं.


Meta AI कि कमियां

अभी इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि यह आपके सवालों का जवाब हिंदी में नहीं देता. अंग्रेजी और कुछ अन्य विदेशी भाषाओं में ही जवाब दे सकता है. हालांकि आप हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं, पर आपको जवाब इंग्लिश में ही देगा. मेटा एआइ से अभी किसी फोटो के बारे में जानकारी नहीं ले सकते. यानी अभी इसमें फोटो को आइडेंटिफाइ करने का फीचर नहीं दिया है.

Meta AI के क्या हैं खतरे

इस पर सबसे अधिक खतरा डीपफेक का है. आजकल किसी भी फोटो को एआइ की मदद से एडिट कर उसे गलत बना दिया जाता है. इसकी मदद से गलत जानकारी या अफवाहें फैलायी जाती हैं. ऐसी जानकारी को पहचानना मुश्किल होता है कि क्या सही है और क्या गलत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें