22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Explained : क्या है गाजा शांति योजना का प्रथम चरण? जो भुखमरी से लोगों को दिलाएगा मुक्ति और बंदियों की होगी रिहाई

Gaza Peace Plan First Phase : गाजा के लोगों को भुखमरी और बदहाली से निकालने के लिए मानवीय आधार पर गाजा शांति योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के प्रथम चरण पर इजरायल और हमास ने सहमति देते हुए हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. अब बारी है समझौते के तहत बंदियों की रिहाई की. अगर शांति योजना का प्रथम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, तो यह माना जा सकता है कि मिडिल ईस्ट में शांति संभव है. गाजा शांति योजना इस बात को भी परखेगी कि डोनाल्ड ट्रंप का प्रभाव कितना है.

Gaza Peace Plan First Phase : इजरायल और हमास के बीच पिछले दो साल से जारी युद्ध अब समाप्त हो जाएगा, इसकी उम्मीद इसलिए लगाई जा रही है क्योंकि गाजा शांति योजना के तहत पहले चरण के समझौतों पर इजरायल और हमास से हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इजरायल और हमास ने गाजा शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

सोशल मीडिया ट्रूथ पर ट्रंप ने लिखा है कि जल्दी ही सभी बंधकों की रिहाई होगी और इजरायल अपनी सेना को एक सहमत रेखा तक वापस बुला लेगा. अगले 72 घंटे में समझौते के तहत दोनों पक्ष बंधकों की रिहाई करेंगे, हालांकि अभी बंधकों की लिस्ट नहीं मिलने की बात सामने आई है, लेकिन अगर यह संभव हो पाया तो मिडिल-ईस्ट में जारी घमासान थम पाएगा. आइए समझते हैं क्या है गाजा शांति योजना का पहला चरण.

क्या है गाजा शांति योजना का पहला चरण? (Gaza Peace Plan First Phase)

Donald-Trump
डोनाल्ड ट्रंप

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए कई दौर की बातचीत के बाद युद्धविराम का समझौता तय किया गया. यह समझौता 20 सूत्री है और इसके प्रथम चरण की शुरुआत हो चुकी है. काहिरा में हुए शांति समझौते के तहत अब अगले 72 घंटे में बंधकों को रिहा किया जाएगा. शांति के लिए आयोजित इस प्रथम चरण के समझौते के लिए इज़रायल, हमास, अमेरिका, क़तर और मिस्र के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई. 20 सूत्री शांति योजना का प्रथम चरण बहुत महत्वपूर्ण है. इसके पहले चरण के तहत बंधकों की रिहाई और मानवीय आदान-प्रदान की जगह दी गई है.

प्रथम चरण में हमास उन 48 बंदियों को रिहा करेगा, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के हमले में उसने बंदी बना लिया था. हालांकि आशंका है कि उनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा, बताया जा रहा है कि एक इजरायली बंधक की रिहाई पर 100 फिलिस्तीनी को छोड़ा जाएगा. बंधकों की रिहाई के बाद इजरायल अपने देश के जेल में बंद फिलिस्तीनियों को भी छोड़ेगा, जिन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इनमें 250 आजीवन कारावास झेल रहे कैदी और युद्ध के बाद हिरासत में लिए गए और बच्चों को भी छोड़ेगा.

प्रथम चरण के समझौते में क्या शवों का भी होगा आदान-प्रदान?

गाजा शांति योजना के तहत प्रथम चरण में दोनों पक्ष इजरायल और हमास ना सिर्फ जीवित बंधकों की रिहाई करेंगे, बल्कि वे शवों का भी आदान प्रदान करेंगे. इस संबंध में व्हाइट हाउस ने कहा है कि एक इजरायली बंधक के शव के बदले इजरायल 15 मृत फिलिस्तीनियों के शव लौटाएगा. पीस प्लान के तहत शवों की अदला-बदली का यह दृष्टिकोण बहुत ही मानवीय है, जो स्थिति को सामान्य बनाने में मदद कर सकता है.

क्या इजरायल की मानवीय सहायता पैकेज उपलब्ध कराने में भूमिका है?

गाजा में मानवीय सहायता को इजरायल ने अबतक पहुंचने से रोका है, लेकिन गाजा शांति योजना के लागू होने के बाद प्रथम चरण में वह मानवीय सहायता को सुरक्षित गाजा तक पहुंचने देगा. हालांकि मानवीय पैकेज वितरित करने में उसकी कोई भूमिका नहीं होगी, लेकिन वह उसे रोकेगा भी नहीं. गाजा में मानवीय सहायता पैकेज संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में वितरित किए जाएंगे जिसमें मिस्र की भी अहम भूमिका होगी. दो साल से जारी युद्ध के बीच गाजा में स्थिति बहुत खराब हो गई है. शिविरों में रह रहे लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति है और वे बीमार भी हैं. युद्ध की वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं. ऐसे लोगों को भोजन और चिकित्सा सामग्री के साथ जीवन के लिए बुनियादी चीजें भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

क्या शांति योजना के लागू होते ही युद्ध की समाप्ति हो जाएगी?

Hamas Attack On Gaza
हमास का गाजा पर हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में लागू हो रही गाजा शांति योजना इस बात की गारंटी तो नहीं देती है कि अब इजरायल और हमास के बीच युद्ध समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसे शुरुआत माना जा सकता है.समझौते की घोषणा के बावजूद गाजा में विस्फोट हुए हैं.समझौते के तहत यह बात कही गई है कि जबतक समझौता लागू रहेगा, इजरायल और हमास अपनी सैन्य गतिविधियों को बंद रखेंगे. वे ना तो हमला करेंगे और ना ही एक दूसरे के क्षेत्र में घुसपैठ करेंगे.

Mughal Harem Stories : बंगाली महिलाओं के दीवाने थे मुगल बादशाह, उन्हें हरम में रखने के लिए रहते थे लालायित

समझौते के तहत इजरायल अपने सैनिकों की वापसी भी करेगा. 20 सूत्री गाजा शांति समझौते का उद्देश्य ही यह है कि इस क्षेत्र में शांति स्थापित की जाए. इसके तहत मानवीय आधार पर बंदियों की अदला-बदली, राहत सामग्री का वितरण और सेना की वापसी और सीमाओं का सम्मान शामिल है. इस पूरी योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करवाने में ट्रंप की भूमिका भी अहम होगी.

कब शुरू हुआ था इजरायल और हमास के बीच युद्ध?

इजरायल और हमास के बीच तनाव आज की बात नहीं है. इसके पीछे वजह है फिलिस्तीन और इजरायल का विवाद है. इस विवाद की शुरुआत 1917 में तब हुई थी जब ब्रिटेन के विदेश सचिव आर्थर जेम्स ने बाल्फोर घोषणा की थी. इस घोषणा में यह कहा गया था कि फिलिस्तीन में यहूदियों के लिए एक घर होगा, यानी उनके लिए अलग देश बनाया जाएगा. इस घोषणा के बाद यहूदियों और फिलिस्तीनियों का संघर्ष और बढ़ गया. फिलिस्तीन में यहूदी रिफ्यूजी के रूप में यूरोप से भागकर आए थे. धीरे-धीरे उनकी संख्या काफी बढ़ गई और उनका विरोध फिलिस्तीन करने लगे. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1947 में संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन को दो भाग में बांटने की घोषणा की थी, जिसे यहूदियों ने स्वीकार किया, लेकिन फिलिस्तीनियों ने इसे स्वीकार नहीं किया और युद्ध छिड़ गया.

14 मई, 1948 को इजरायल ने अपने आपको स्वतंत्र देश घोषित कर दिया, इसके बाद फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध की शुरुआत हुई. वर्ष 1949 में इस युद्ध में इजरायल की जीत हुई और सात लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हो गये और यह क्षेत्र तीन भागों में विभाजित हो गया- इजरायल, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता गया. यह तनाव आज भी कायम है और फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. चूंकि हमास फिलिस्तीन का हितैषी है इसलिए वह इजरायल का दुश्मन है. वर्तमान युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने दक्षिणी हिस्से पर मिसाइल से हमला कर दिया था. इस हमले में दो हजार के करीब इजरायली नागरिक मारे गए थे और सैकड़ों घायल भी हुए थे.

ये भी पढ़ें : इजरायल से क्यों है हमास और हिजबुल्लाह की दुश्मनी? 107 साल बाद भी नहीं निपटा विवाद

कोई व्यक्ति क्यों करता है एक महिला से दरिंदगी? क्या है इसके पीछे का मनोविज्ञान

Mughal Harem Stories : मुगलों के हरम में रात होते ही छा जाता था अंधेरा, जलती थी सिर्फ एक मशाल; चौंकाने वाली है वजह

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel