25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजरायल से क्यों है हमास और हिजबुल्लाह की दुश्मनी? 107 साल बाद भी नहीं निपटा विवाद

Israel Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच विवाद 1917 से चल रहा है. इस विवाद की वजह से पश्चिम एशिया में शांति कायम नहीं हो पा रही है. 1948 में इजरायल को फिलिस्तीनियों के साथ युद्ध में विजयी मिली थी, जिसके बाद इस पूरे इलाके को तीन भागों में बांट दिया गया था. आज इस विवाद में हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठन भी शामिल हो गए हैं.

Israel Hamas War: पश्चिम एशिया में युद्ध की आग तब और तेज हो गई थी जब पिछले साल 2023 में हमास ने इजरायल पर राकेट दागे और उनके इलाके में घुसकर हमास के आतंकियों ने कई नागरिकों को मारा. इस हमले के बाद इजरायल और हमास तो आमने-सामने हैं ही कई अन्य देश भी इस जंग में कूद पड़े हैं. हमास के लीडर इस्माइल हानिये की हत्या के बाद से ईरान और लेबनान इजरायल हमले कर रहे हैं. हिजबुल्लाह और ईरान ने हानिये की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए लगातार उसपर हमले कर रहा है और यह ऐलान कर चुका है कि इजरायल  का अंत नजदीक है. 

रविवार सुबह भी हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला किया और उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करने का दावा किया. वहीं इजरायल का कहना है कि हिजबुल्ला ने उनके नागरिकों को निशाना बनाया है. हिजबुल्ला और इजरायल के बीच विवाद तब से ज्यादा गहरा गया है जबसे इस्माइल हानिये की हत्या हुई है. इस्माइल हानिए की 31 जुलाई को हत्या कर दी गई थी, उसके बाद ईरान ने खुले तौर पर यह कहा था कि वह इजरायल  को समाप्त कर देगा. 

कौन है इस्माइल हानिये जिसकी हत्या के बाद बौखला गया है ईरान

इस्माइल हानिये हमास का चीफ था और वह फिलस्तीन का प्रधानमंत्री भी रहा था. उसका जन्म एक रिफ्यूजी कैंप में गाजापट्टी में 1962 में हुआ था. 1985 में शिक्षा के दौरान वह हमास से जुड़ा और इजरायल ने उसे कई बार जेल में भी रखा. सात अक्टूबर 2023 को जब हमास ने इजरायल पर हमला किया और इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की तो यह इजरायल और हमास के बीच युद्ध की चर्चा जोरों पर हुई. हानिए ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि उसने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का नया अध्याय शुरू किया है. इस हमले के बाद से ही इस्माइल हानिए इजरायल के निशाने पर था और जब वह तेहरान में था, उसी वक्त इजरायल ने उसपर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. इस हमले को ईरान ने अपनी संप्रुभता पर हमला बताया था और यह कहा था कि इजरायल को खत्म कर दिया जाएगा. 

ईरान की बौखलाहट से यह साफ है कि वह इजरायल पर हमला करेगा, यहां यह स्पष्ट नहीं था कि वह खुद इजरायल पर हमला करेगा या हिजबुल्लाह, हूथी और हमास का सहारा लेगा. हानिये की हत्या के बाद हिजबुल्ला लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है.

क्या है हिजबुल्लाह

1943 में लेबनान को फ्रांस से आजादी मिली थी. लेबनान की बहुसंख्यक आबादी मुसलमान है. हिजबुल्लाह यहीं का एक आतंकवादी समूह है, जिसका गठन 1982 में किया गया था. इजरायली आक्रमण का जवाब देने के लिए ईरान और सीरिया के समर्थन से हिजबुल्लाह का गठन किया गया था. यह शिया मुसलमानों का संगठन है. लेबनान में यह एक राजनीतिक दल के रूप में भी काम करता है, साथ ही यह शिया मुसलमानों को अपनी सेवाएं देता है, जिसमें उसके लड़ाके शामिल होते हैं. हालांकि हिजबुल्लाह के पास कोई मान्यता प्राप्त सेना नहीं है, लेकिन इसके नेता हसन नसरूल्लाह का कहना है कि उनके पास एक लाख से अधिक लड़ाके हैं. यह लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में शामिल हैं और इनका उद्देश्य इजरायल के खिलाफ युद्ध करना और उसे सबक सिखाना है. अमेरिका ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित किया है और हसन नसरूल्लाह का नाम टाॅप आतंकियों की सूची में नंबर वन पर है.

Also Read : कोई व्यक्ति क्यों करता है एक महिला से दरिंदगी? क्या है इसके पीछे का मनोविज्ञान

मुस्लिम विवाह और तलाक का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा, तो क्या रस्मों और रिवाजों पर पड़ेगा असर? क्या कहते हैं मुस्लिम धर्म गुरु …

इजरायल से क्या है हमास और हिजबुल्लाह की दुश्मनी

Israeal Hamas War
राॅकेट से लगातार हो रहे हैं हमले

हमास और हिजबुल्लाह की इजरायल से जो दुश्मनी है उसे पीछे फिलिस्तीन और इजरायल का विवाद है. इस विवाद की शुरुआत 1917 में तब हुई थी जब ब्रिटेन के विदेश सचिव आर्थर जेम्स ने बाल्फोर  घोषणा की थी. इस घोषणा में यह कहा गया था कि फिलिस्तीन में यहूदियों के लिए एक घर होगा, यानी उनके लिए अलग देश बनाया जाएगा. इस घोषणा के बाद यहूदियों और फिलिस्तीनियों का संघर्ष और बढ़ गया. फिलिस्तीन में यहूदी रिफ्यूजी के रूप में यूरोप से भागकर आए थे. धीरे-धीरे उनकी संख्या काफी बढ़ गई और उनका विरोध फिलिस्तीन करने लगे. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1947 में संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन को दो भाग में बांटने की घोषणा की थी, जिसे यहूदियों ने स्वीकार किया, लेकिन फिलिस्तीनियों ने इसे स्वीकार नहीं किया और युद्ध छिड़ गया. 14 मई, 1948 को इजरायल ने अपने आपको स्वतंत्र देश घोषित कर दिया, इसके बाद फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध की शुरुआत हुई. वर्ष 1949 में इस युद्ध में इजरायल की जीत हुई और सात लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हो गये और यह क्षेत्र तीन भागों में विभाजित हो गया- इजरायल, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता गया. यह तनाव आज भी कायम है और फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. इसी वजह से हमास और हिजबुल्लाह इजरायल के दुश्मन हैं.

सभी मुस्लिम देश इजरायल के दुश्मन नहीं : धनंजय त्रिपाठी

विदेश मामलों के जानकार डाॅ धनंजय त्रिपाठी ने बताया कि हिजबुल्लाह इजरायल पर जो हमले कर रहा है उसके पीछे ईरान ही है. इजरायल-हमास युद्ध के बाद जब उसके लीडर हानिये की हत्या कर दी गई तो हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया है. गाजापट्टी पर इजरायल के हमले से फिलिस्तीन और अन्य मुस्लिम देशों में बेचैनी और गुस्सा है. वे इजरायल को अपना दुश्मन मानते हैं. हालांकि यह जनता का रिएक्शन है, जहां तक बात सरकार की है, तो सभी मुस्लिम देश इजरायल के विरोधी नहीं हैं. इसकी वजह राजनीति है.

जहां तक बात अमेरिका की करें तो वह फिलहाल की स्थिति में यह चाहता है कि इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध रूके और वहां शांति स्थापित हो, लेकिन यह बात भी तय है कि अमेरिका में चाहे किसी की भी सरकार हो वे इजरायल को समर्थन देना बंद नहीं करेंगे. अमेरिका और इजरायल के बीच कई सैन्य और रणनीतिक समझौते हैं जिसकी वजह से यह सबकुछ होगा.

Also Read : साइकोसिस और मेनिया की शिकार होकर बर्बाद हो रही हैं दुष्कर्म पीड़िताएं, 5-5 साल तक खा रही हैं दवाइयां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें