22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इथोपिया में बदल गई टाइम मशीन, 2025 के बजाय अभी 2018 में ही जी रहे हैं लोग! सच्चाई जानने के लिए पढ़ें

Ethiopia : अगर कोई अभी भारत में पूछे कि कौन सा साल चल रहा है, तो कोई भी आसानी से कहेगा, अभी 2025 चल रहा है. पाकिस्तान में भी जवाब यही होगा, समय का थोड़ा हेरफेर संभव है. यूरोप-अमेरिका में भी जवाब यही होगा, लेकिन अगर आप पूर्वी अफ्रीका के देश इथियोपिया चले जाएं और पूछें कि कौन साल चल रहा है तो आपको जवाब मिलेगा 2018. चौंकिए नहीं, इसकी वजह यह है कि वे लोग ग्रेगोरियन कैलेंडर को नहीं मानते, उनका अपनी संस्कृति के हिसाब से अलग कैलेंडर है.

Ethiopia : इथियोपिया में 24 नवंबर को लगभग 12000 हजार साल से सुसुप्त स्थिति में रहने वाला ज्वालामुखी विस्फोट हुआ. इस विस्फोट के बाद पूरे विश्व में इथियोपिया को लेकर चर्चा हो रही है. इथियोपिया पूर्वी अफ्रीका का एक देश है, जो सोमालिया और सूडान के पास स्थित है. इथियोपिया अफ्रीका का एक देश है, जो अपनी संस्कृति, आबादी और जातीय विविधता के कारण हमेशा चर्चा में रहता है. इथियोपिया एक और वजह से भी पूरे विश्व में जाना जाता है और वह यह है कि

इथियोपिया ग्रेगोरियन कैलेंडर को नहीं मानता है. उनके पास अपना कैलेंडर है और वे उसी को मानते हैं, जिसके अनुसार अभी इथियोपिया में 2025 नहीं बल्कि 2018 चल रहा है. आइए समझते हैं वहां के कैलेंडर की गणना.

इथियोपिया ग्रेगोरियन कैलेंडर को नहीं, तो किस कैलेंडर को मानता है?

इथियोपिया में ग्रेगोरियन कैलेंडर की मान्यता नहीं है, हालांकि कुछ कार्यों में वे इसका उपयोग करते हैं. इथियोपिया में जो कैलेंडर चलता है उसे इथियोपियन या गिअज कैलेंडर कहा जाता है. इस कैलेंडर की गणना अलग है, इसी वजह से इथियोपिया में वर्ष की गणना दुनिया से लगभग 7 से 8 साल पीछे चलती है. इस कैलेंडर में 13 महीने होते हैं और हर महीना 30 दिन का होता है.

कैसे हुई थी इथियोपियाई कैलेंडर की उत्पत्ति

इथियोपिया ईसाई धर्म का प्राचीन केंद्र माना जाता है. इथियोपिया और यूरोप दोनों ही जगहों पर तारीख की गिनती यीशु मसीह के जन्म से शुरू हुई, लेकिन यूरोपीय गणना में इसे 1 ईस्वी से माना जाता है जबकि इथियोपिया कैलेंडर में इसे 7-8 ईस्वी से माना जाता है. दोनों कैलेंडर में उत्पत्ति का यही मुख्य फर्क है और दोनों के बीच 7–8 साल का अंतर भी है. चूंकि दोनों मान्यताओं में एक ही घटना को दो अलग-अलग वर्ष में रखा गया है, इसलिए ग्रेगोरियन कैलेंडर आगे दिखता है , जबकि इथियोपिया का कैलेंडर पीछे.

कैसे काम करता है इथियोपिया का कैलेंडर?

इथियोपिया के कैलेंडर में कुल 13 महीने होते हैं. हर महीना 30 दिन का होता है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि 12 महीने में तो 30 दिन होते हैं लेकिन साल के अंतिम महीने में सिर्फ 5-6 दिन ही होते हैं. साल के अंतिम महीने को पगुमे कहते हैं. वर्ष की लंबाई 365 या 366 दिन की ही होती है, जिसमें प्रत्येक 12 महीने में 30 दिन यानी 360 दिन होते हैं और पगुमे महीने में 5 दिन होते हैं तो वर्ष में कुल 365 दिन होते हैं. लीप वर्ष में पगुमे में 6 दिन होते हैं, जिससे साल 366 दिन का हो जाता है. इथियोपिया में नया साल सितंबर में आता है, यानी जब पूरा विश्व 1 जनवरी 2026 को नया साल मना रहा होगा इथियोपिया में नए साल का जश्न नहीं होगा और वहां वर्ष होगा 2018. वहां हर साल 11 सितंबर को नया साल मनाया जाता है और लीप ईयर में यह 12 सितंबर को मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें : Mughal Harem Stories : जब हरम की औरतों को सड़क पर नंगा कर पीटा गया और भूख से हुई रानियों की मौत

New Labour Codes: अब 1 साल की नौकरी पर ही मिलेगा ग्रेच्युटी का फायदा, न्यूनतम वेतन सबके लिए

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel