
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भीषण आग लग गई है. इस आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैल रहा है. एक गोदाम में लगी आग ने मकान के चौथे तल्ले को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

कोलकाता पुलिस ने बताया है कि कोलकाता के सबसे व्यस्त इलाकों में एक चांदनी चौक के मकान संख्या 11बी में एक गोदाम में देर शाम आग गई. आग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान के गोदाम में लगी. देखते ही देखते आग फैल गया और विकराल रूप धारण कर लिया.

आग पर नियंत्रण के लिए दमकल विभाग के 15 इंजन को मौके पर भेजा गया है. आग तेजी से फैल रहा है और नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. ऑक्सीजन मास्क के साथ दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस बीच, पश्चिम बंगाल के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए हैं.