
Blinkit to deliver new iPhone in 10 minutes of order : उत्पादों की त्वरित आपूर्ति करने वाला ई-कॉमर्स मंच ब्लिंकिट आईफोन 15 एवं आईफोन 15 प्लस का ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के अंदर ही उसे ग्राहक तक पहुंचा देगा. मंच ने इसके लिए ऐपल प्रीमियम रीसेलर यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है.

ब्लिंकिट कंपनी ने कहा कि यह सुविधा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में दी जाएगी. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है.

ब्लिंकिट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने बताया, हम आईफोन 15 की कुछ ही मिनटों में आपूर्ति करने के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी कर रोमांचित हैं. हमें यकीन है कि इससे हमारे ग्राहकों को बेहद खुशी होगी, जो बहुप्रतीक्षित उत्पादों को फौरन ही अपने दरवाजे पर पहुंचाने की सुविधा की सराहना करेंगे.

ढींढसा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ब्लिंकिट 10 मिनट के भीतर ही ग्राहकों तक आईफोन पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा, ऐपल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में ब्लिंकिट प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

ऐपल ने शुक्रवार से ऐपल आईफोन के इन नये मॉडलों की बिक्री शुरू कर दी. इनकी कीमत 79,900 रुपये से 1,99,900 रुपये तक है. ब्लिंकिट ने पिछले साल भी ऐपल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी की थी.