IPL 2023 में रिंकू सिंह एक बार फिर केकेआर के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं. सोमवार को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में रिंकू ने यह साबित भी कर दिया.
पंजाब किंग्स के खिलाफ रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर अपनी टीम को मैच जिताया. केकेआर को इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे पर रिंकू ने अपने अंदाज में आखिरी गेंद पर चौका लगाया और केकेआर को यादगार जीत दिलाई.
पंजाब के खिलाफ रिंकू सिंह ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 53 रनों की साझेदारी भी निभाई. इन दोनों की इस पार्टनरशिप ने केकेआर की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया.
पंजाब किंग्स के खिलाफ रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर शानदार 21 रन बनाए. इस पारी में रिंकू के बल्ले से दो कमाल के चौके और 1 धमाकेदार छक्का निकला.
यह दूसरा मौका है जब रिंकू सिंह ने केकेआर को आईपीएल में यादगार जीत दिलाई है. इससे पहले रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में यश दयाल के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए