8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता

रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कोल इंडिया मैराथन में 5000 से अधिक धावकों ने दौड़ लगायी. फुल और हॉफ मैराथन के साथ पांच किमी की दौड़ में देश भर के धावक शामिल हुए. फुल मैराथन के पुरुष वर्ग में जमशेदपुर के अर्जुन टुड्डू और महिला वर्ग में रोहतक हरियाणा की सोनिका अव्वल रहे.

Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 9

रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 5000 लोगों ने एक साथ लगायी दौड़

Jharkhand News: कोल इंडिया मैराथन में 5000 से अधिक धावकों ने दौड़ लगायी. 42 किमी के फुल, 21 किमी के हाफ मैराथन के अलावा 10 और 05 किमी की दौड़ में देशभर के धावक शामिल हुए. फुल मैराथन के पुरुष वर्ग में जमशेदपुर के अर्जुन टुड्डू और महिला वर्ग में रोहतक हरियाणा की सोनिका अव्वल रहे. दोनों को तीन-तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला. कोल इंडिया ने पुरस्कार के रूप में कुल 29 लाख रुपये दिये. खेल सचिव मनोज कुमार भी हाफ मैराथन में शामिल हुए. सीसीएल ने कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया था. खास बात रही कि भारतीय सेना के स्ट्राइकर ब्रिगेड के 250 से अधिक जवानों ने भी हिस्सा लिया.

Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 10

सुबह 5:30 बजे शुरू हुई दौड़

मैराथन का आगाज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी से हुआ. सुबह 5:30 बजे फुल मैराथन को हरी झंडी दिखायी गयी. जुनून ऐसा कि सैकड़ों धावक आधी रात को ही मोरहाबादी पहुंच चुके थे. फुल मैराथन में शामिल धावक मोरहाबादी से कांके रोड होते हुए पिठौरिया पहुंचे और फिर मोरहाबादी वापस आये. वहीं, हाफ मैराथन में शामिल धावक नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कांके रोड तक गये और फिर मोरहाबादी पहुंचे.

Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 11

ये रहे विजेता

फुल मैराथन ( 42.195 किमी) की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम अर्जुन टुड्डू, द्वितीय अनिल कुमार सिंह, तृतीय कुलदीप सिंह रहे. वहीं, महिला वर्ग में प्रथम सोनिका, द्वितीय तमसी सिंह और तृतीय निरमाबेन भरतजी ठाकुर विजेता बनी.

हाफ मैराथन (21.098 किमी)

पुरुष वर्ग : प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय मो नूर हसन, तृतीय रंजीत कुमार पटेल

महिला वर्ग : प्रथम रिमा पटेल, द्वितीय नीतू कुमारी, तृतीय पूनम दिनकर सोनुन.

Also Read: Ram Navami: हजारीबाग शहर में निकली झंडा शोभायात्रा, घोड़े व बुलेट पर सवार युवतियों ने किया नेतृत्व,देखें Pics
Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 12

छठी क्लास में पढ़ते हैं हजारीबाग के दोनों भाई, पांच किमी दौड़े

हजारीबाग के रहनेवाले तीन भाई अमित, विकास और अनुज पांच किमी दौड़ में शामिल हुए. इसमें अमित और विकास जुड़वा हैं. तीनों भाई छठी क्लास में पढ़ते हैं. खास बात है कि तीनों प्रतिदिन 10 किमी दौड़ते हैं. इनका लक्ष्य एथलीट बनना है, जिसका अभ्यास अभी से ही कर रहे हैं. इनके साथ चाचा प्रीतम भी आये थे.

Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 13

82 वर्ष की उम्र में पांच किमी दौड़े

82 वर्ष के जुगेन्दर शर्मा ने पांच किमी की दौड़ में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 22 वर्ष पहले नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद हर दिन टहलता हूं. इसी दौरान मैराथन में शामिल होने आया हूं.

Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 14

मैराथन का हिस्सा बनकर नयी ऊर्जा मिली

रांची के धावक विकास कुमार ने कहा कि पांच किमी की दौड़ में जोश-जज्बे के साथ शामिल हुआ. इस तरह का आयोजन जरूरी है. इससे स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों में सजगता भी बढ़ेगी. वहीं, झांसी की रंजना कुमारी ने कहा कि मैं पहले भी मैराथन में भाग ले चुकी हूं. कोल इंडिया मैराथन के बारे में जानकारी मिली, तो हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए यहां आयी. मैराथन में शामिल होकर नयी ऊर्जा मिली है. रांची के चूड़ामणि साहू का कहना है कि फुल मैराथन में शामिल हुआ और इसे पूरा भी किया. इतने धावकों के साथ मैराथन दौड़कर मजा आ गया. पूरी ऊर्जा के साथ मैराथन में दौड़ लगायी.

Undefined
Photos: रांची में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 42 किमी की रेस में अर्जुन और सोनिका बने विजेता 15

100 से अधिक तकनीकी कर्मी लगाये गये

मैराथन के आयोजन की तकनीकी जिम्मेवारी झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन पर थी. एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने मैराथन की सफलता में अहम भूमिका निभायी. आपातकालीन चिकित्सीय सेवा के लिए मेडिकल टीम सजग रही. सीसीएल के 160 सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे. वहीं, महिला सशक्तीकरण के साथ पूरे देश के भ्रमण पर निकली साइकिलिस्ट आशा मालवीय की साइकिल झारखंड में टूट गयी. इसकी सूचना मिलते ही मैराथन के अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सीएमडी आदि ने आशा को नयी साइकिल दी. आशा 12 राज्यों में 10 हजार किमी से अधिक साइकिल यात्रा कर चुकी हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel