गुरुवार को देशभर में रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में बुधवार को महाष्टमी पर राजधानी रांची में देर रात आकर्षक झांकियां निकाली गयीं. इन झांकियों को देखकर राजधानीवासी काफी उत्साहित नजर आए.
इस झांकी में भगवान राम के जीवन के कई रंग दिखाने का प्रयास किया गया.
साथ ही महाभारत और शिवपुराण से प्रेरित झांकियां भी दिखीं.
बता दें कि इन झांकियों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
जानकारी हो कि विभिन्न अखाड़ों से निकली झांकियां मेन रोड होते हुए महावीर चौक पहुंचीं और फिर यहां से अपने-अपने अखाड़ों की ओर लौट गयीं.
वहीं, गुरुवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी.
इसके बाद अलबर्ट एक्का चौक पर विभिन्न अखाड़ों से निकाली गयी शोभायात्रा का मिलन होगा.
मिलन होने के बाद यहां से मुख्य शोभायात्रा तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए