38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2023 Final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें Photos

आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले छक्के और चौके के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे वर्षाबाधित फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 9

आखिरी दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले छक्के और चौके के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे वर्षाबाधित फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 10

मुंबई इंडियंस के बाद अब चेन्नई पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गयी है. बारिश के कारण रिजर्व दिन पर खेले गये इस फाइनल का अंत किसी परीकथा से कम नहीं था. जीत के लिए डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर चेन्नई को 15 ओवर में 172 रन का संशोधित लक्ष्य मिला.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 11

पासा पल पल पलटता रहा और मोहित शर्मा ने यार्कर की बौछार करके गुजरात की जीत पर लगभग मुहर लगा दी थी लेकिन जडेजा के इरादे कुछ और ही थे. चेन्नई को आखिरी दो गेंद पर दस रन की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लांग आफ पर छक्का जड़ डाला.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 12

आखिरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर चेन्नई की पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी. संभवत: अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे धोनी ने आंखों में आयी नमी को छिपाने के लिये आंखें बंद कर ली. बाद में वह जश्न मनाने के लिये टीम के बीच पहुंचे.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 13

इससे पहले बी साइ सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 214 रन बनाये. सुदर्शन ने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाये. उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया. शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और रिधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 14

जवाब में चेन्नई की शुरुआत काफी आक्रामक रही और डेवोन कॉनवे (25 गेंद में 47 रन) तथा रूतुराज गायकवाड़ (16 गेंद में 26 रन) ने पहले विकेट के लिये 39 गेंद में 74 रन जोड़े. अफगानिस्तान के नूर अहमद ने सातवें ओवर में दोनों को पवेलियन भेजकर गुजरात को मैच में लौटाया. अजिंक्य रहाणे 13 गेंद में 27 रन बनाकर मोहित का पहला शिकार बने.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 15

दूसरे छोर पर शिवम दुबे को जमने में समय लगा लेकिन राशिद को दो छक्के जड़कर उन्होंने हाथ खोले. अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायुडू ने आठ गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 19 रन बनाये. एक बार फिर मोहित ने 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर गुजरात का पलड़ा भारी कर दिया.

Undefined
Ipl 2023 final: आखिरी 2 गेंद पर रवींद्र जडेजा के जादू से एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन, देखें photos 16

रायडू के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे धोनी का खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने जमकर अभिवादन किया लेकिन वह पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना डेविड मिलर को कैच दे बैठे. इसके बाद से गुजरात के गेंदबाज हावी होने लगे और आखिरी दो ओवर में 22 तथा आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर की पहली चार गेंद मोहित ने यॉर्कर डाली और चार ही रन बने लेकिन वह आखिरी दो गेंदों पर चूके और जडेजा ने गुजरात के हाथ आई जीत छीन ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें