23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर SRK की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान

Jawan Box Office Collection Day 10: 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान को दर्शकों से जबरदस्त रिस्ंपास मिल रहा है. शाहरुख, नयनतारा और विजय के साथ-साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी विशेष भूमिका है. फिल्म ने दसवें दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. चलिए आपको बताते है टोटल कलेक्शन.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 11

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने कुछ ही दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है और अबतक मूवी ने 400 से ज्यादा की कमाई कर लिया है.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 12

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार जवान ने 10वें दिन सभी भाषाओं में 31 करोड़ का बिजनेस किया है. शाहरुख ने कुल कमाई 440.48 करोड़ रुपये का कर लिया है.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 13

जवान जल्द ही 500 रुपये के आंकड़े तक पहुंच जाएगी. अगले हफ्ते कोई बड़ी मूवी रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में जवान की कमाई में जबरदस्त उछाल आएगा और जाहिर तौर पर बड़ी संख्या में दर्शक आने वाले हैं.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 14

जवान में कई शानदार कलाकार हैं जिनमें सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, मुकेश छाबड़ा, योगी बाबू और एजाज खान हैं. व्यापार विशेषज्ञों का मानना ​​है कि फिल्म के पास एक और ठोस सप्ताह है और कोई बड़ी रिलीज नहीं होने वाली है.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 15

जवान की सफलता के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने एक इवेंट में कहा, ‘हमें ऐसा मौका बहुत कम मिलता है कि हम एक फिल्म के साथ इतने साल जी सकें.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 16

शाहरुख खान ने आगे कहा कि, जवान कोविड और समय की कमी के कारण चार साल से हमारे साथ है. इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो पिछले चार सालों से मुंबई आए और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे थे.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 17

किंग खान ने ये भी कहा कि, “बहुत से लोग अपने घर नहीं लौटे. ऐसे कई लोग हैं जिनके बच्चे यहां हैं, जैसे निर्देशक एटली. इस फिल्म के असली नायक और नायिका वे तकनीशियन हैं जिन्होंने पिछले चार वर्षों से कड़ी मेहनत की है.”

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 18

वहीं, रिलीज के कुछ घंटे बाद शाहरुख खान की जवान तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज जैसी पाइरेसी वेबसाइटें पर लीक कर दी गई थी. हालांकि इसके बाद ही मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 19

जवान में शाहरुख खान डबल रोल की भूमिका में हैं और नयनतारा एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरुख की पत्नी और मां की भूमिका में हैं.

Undefined
Jawan box office collection day 10: बॉक्स ऑफिस पर srk की फिल्म जवान का जलवा जारी, कलेक्शन देख रह जाएंगे हैरान 20

जवान में अपने कैमियो रोल के लिए दीपिका पादुकोण ने कोई फीस नहीं ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दिया था.

Also Read: Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें