35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उदघाटन किया. पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी

रांची : राजधानी के प्रमुख पांच पूजा पंडालों के पट पंचमी यानी गुरुवार को खुल गये. इसमें हरमू पंच मंदिर, आरआर स्पोर्टिंग, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा, राजस्थान मित्र मंडल और महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ के पंडाल शामिल हैं. पंडाल खुलते ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी. सभी ने मां के दर्शन किये. पंडालों की खूबसूरती को निहारा. इधर, आज बेलवरण अनुष्ठान है. अनुष्ठान के साथ ही सभी पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे. मां के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी की पूजा होगी. बेलवरण अनुष्ठान होगा. मां को मधु अर्पित करने की मान्यता है. वहीं रात रात 9:13 बजे तक षष्ठी तिथि है. बेलवरण अनुष्ठान के लिए बेल सहित अन्य वृक्षों की पूजा की जाती है.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 10
आरआर स्पोर्टिंग : पुनर्जन्म व बैकुंठधाम के थीम पर बना है पंडाल

हर्षोल्लास से मनायें दुर्गोत्सव, मां लायेंगी समृद्धि : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का उदघाटन किया. पत्नी कल्पना सोरेन संग माता रानी के दरबार में शीश नवाकर राज्य और राज्यवासियों की उन्नति, सुख-समृद्धि, शांति, सद्भाव, अमन-चैन और उत्तम स्वास्थ्य कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार और मां दुर्गा आप सबों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आये. इस अवसर पर सीएम ने रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर और साईं मंदिर में भी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. साथ में राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी थीं. पुनर्जन्म और बैकुंठधाम के थीम पर बने पूजा पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी.

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उदघाटन किया. पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मां की असीम अनुकंपा से राज्य तरक्की करेगा. पुजारी पवन पाठक ने सीएम को तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांधे.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 11
हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति

हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष स्वर्ण जयंती मना रही है. यहां गुजरात के श्रीस्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. गेरूआ रंग के पंडाल में भक्त तालाब के ऊपर बने पूल से जा रहे है. वहीं बीच तालाब में मां गंगा के जल से भोलेबाबा का अभिषेक हो रहा है. ऋषि-मुनि शिव लिंग के किनारे बैठकर भगवान का ध्यान कर रहे हैं. तालाब में कमल के फूल खिल रहे हैं. मां की बड़ी प्रतिमा बैठायी गयी है. वहीं श्रद्धालु मुख्य पंडाल के बाहर 11 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर विधायक नवीन जासयवाल, झामुमो नेता विनोद पांडेय, अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे आदि मौजूद थे.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 12
दुर्गा पूजा समिति डोरंडा 56 सेट

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डोरंडा 56 सेट ने पंडाल को चंद्रायन तीन का रूप दिया है. आकर्षक लाइटिंग की गयी है. समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा शुक्रवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शाम सात बजे पूजा पंडाल का उदघाटन करेंगे. 501 महिलाएं महाआरती करेंगी. अध्यक्ष गोपी दुबे ने बताया शाम पांच बजे बेलवरण और सात बजे महाआरती होगी.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 13
रांची रेलवे स्टेशन का पंडाल दे रहा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का अहम संदेश

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन गुरुवार को सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पद्मश्री मुकुंद नायक, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. यहां भव्य काल्पनिक मंदिर के अंदर मां भवानी की प्रतिमा स्थापित है. बेटी बचाओ के थीम पर पंडाल बनाया गया है. माता रानी का स्टेज लकड़ी की छाल से तैयार किया गया है. माता रानी की प्रतिमा के पीछे भारत का मानचित्र सबका मन मोह रहा है. उदघाटन के अवसर पर समिति अध्यक्ष मुनचुन राय, भाजपा नेता मनोज मिश्र आदि मौजूद थे.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 14
आज इनके पट खुलेंगे

बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति, कोकर दुर्गा पूजा समिति, सत्य अमर लोक, शिव सेना क्लब, शक्ति स्रोत संघ, प्रगति प्रतीक क्लब, मां भवानी दुर्गा पूजा समिति पिस्का मोड़, उपकार क्लब चुटिया, दुर्गा बाड़ी मेन रोड, बरियातू हाउसिंग कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, बिहार क्लब कचहरी रोड, त्रिकोण हवन कुंड, ज्योति संगम, हरिमति मंदिर वर्द्धमान कंपाउंड, आरएंडडी सेल कॉलोनी, मेकन कॉलोनी पूजा समिति, श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति साउथ रेलवे कॉलोनी, ज्योति संगम.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 15
दुर्गा पूजा समिति महावीर मंदिर चर्च रोड का पट खुला

दुर्गा पूजा समिति महावीर मंदिर चर्च रोड के पंडाल का पट खुल गया. उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया. इस अवसर पर रांची युवा कांग्रेस के महासचिव रोहित सिन्हा, मुख्य संरक्षक गुलशन लाल अजमानी मौजूद थे.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 16
चंद्रशेखर आजाद क्लब मेन रोड में श्रद्धालुओं को हो रहा देव लोक का दर्शन

मेन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का अनावरण राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, पूर्व मेयर आशा लकड़ा और बिहार के युवा नेता युवराज सुधीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस वर्ष यहां देव लोक के थीम पर पंडाल बना है. पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लग गया. इस अवसर पर दिल्ली के कलाकारों ने नवदुर्गा के स्वरूप और मां काली पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति दी. मौके पर अध्यक्ष रमेश सिंह, संस्थापक सदस्य रामानंद ठाकुर आदि मौजूद थे.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 17
राजस्थान मित्र मंडल

राजस्थान मित्र मंडल के पंडाल का उदघाटन गुरुवार को सांसद संजय सेठ, महुआ मांजी व विधायक नवीन जायसवाल ने किया. सभी की खुशहाली की प्रार्थना की. मौके पर संरक्षक विनय सरावगी, आतिश सिंह, आलोक साहू, उत्तम चितलांगिया, अध्यक्ष अशोक पुरोहित उपस्थित थे. यहां पंडाल का निर्माण काजू से किया गया है. काजू से ही कई तरह की कलाकृति बनायी गयी है. आकर्षक लाइटिंग की गयी है.

Undefined
Photos: रांची के पूजा पंडालों में विराजमान हुईं मां दुर्गा, घर बैठे करें माता का दर्शन 18
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति

महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति शिवाजी चौक, बूटी मोड़ का उदघाटन पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक समरीलाल ने किया. इस वर्ष महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति रजत जयंती मना रही है. पंडाल को स्वर्ग लोक के थीम पर बनाया गया है. इस अवसर पर आशा लकड़ा, डॉ रूद्र नारायण महतो, उमेश कामदार, संजय महतो, सुषमा देवी, श्यामकिशोर महतो, मोहन महतो, पवन यादव आदि मौजूद थे.

अरगोड़ा

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद आदित्य साहू, सुशील गुप्ता व भरत कांशी ने श्री दुर्गापूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के पंडाल का उद्घाटन किया. इस बार झारखंड की संस्कृति के थीम पर पंडाल बनाया गया है. अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि 24 अक्तूबर को अरगोड़ा मैदान में रावण दहन होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल शामिल होंगे.

नेताजी नगर कांटाटोली

नेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति कांटाटोली के पूजा पंडाल का पट गुरुवार को खुल गया. उदघाटन पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. उन्होंने राज्यवासियों की सुख-शांति की कामना की. इस अवसर पर राहुल कुमार, अमित दास, जॉय दास, मानस कुमार, रामेश्वर साह, सोमनाथ चक्रवर्ती, संदीप घोष, शुभोजीत गुहा, देवाशीष दत्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें