ePaper

तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश को दी बधाई, बोले- 14 करोड़ जनता के सपनों को पूरा किया जाएगा 

20 Nov, 2025 9:13 pm
विज्ञापन
Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव (PC: सोशल मीडिया)

Tej Pratap Yadav on Nitish Kumar: तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा होगा. 

विज्ञापन

Tej Pratap Yadav Congratulated Nitish Kumar: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने सीएम नीतीश को बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताया है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता का सपना पूरा होगा. 

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ? 

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

तेज प्रताप ने जताई उम्मीद 

तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोजगारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा.  

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें