ePaper

Republic Day 2026 Photos: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने फहराया झंडा, सीएम नीतीश और सम्राट चौधरी की भी देखिए खास तस्वीरें

26 Jan, 2026 11:49 am
विज्ञापन
Governor hoist flag at Gandhi Maidan

राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया झंडा

Republic Day 2026: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान 12 विभागों की झांकियां निकाली गई.

विज्ञापन

Republic Day 2026: आज देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. 12 विभागों की झाकियां निकाली गई. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

गांधी मैदान पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में झंडा फहराया. साथ ही झंडे को सलामी दी.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. साथ ही सभी बिहारवासी को 77वें गणतंत्र दिवस⁠ ⁠की शुभकामनाएं भी दी.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अपने सरकारी आवास, 3 स्ट्रैंड रोड में झंडा फहराया. साथ ही एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, ‘यह गौरवपूर्ण अवसर हमें संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र, समानता और राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है. सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने झंडा फहराया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

लालू यादव और तेजस्वी यादव ने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी. लालू यादव ने अपने आवास में झंडा फहराया. तेजस्वी यादव ने पोस्ट के जरिए एनडीए पर निशाना भी साधा.

Also Read: Bihar Crime News: रोहतास में डबल मर्डर, 2 प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, जानिए पूरा मामला

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें