ePaper

Bihar Crime News: रोहतास में डबल मर्डर, 2 प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, जानिए पूरा मामला

26 Jan, 2026 8:43 am
विज्ञापन
Double murder in Rohtas 2 property dealers shot

घटना स्थल की तस्वीर

Bihar Crime News: रोहतास में रविवार की रात 2 प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भरी पंचायत में एक पक्ष के लोगों ने जमकर फायरिंग की. इस दौरान लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. मामले में पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

विज्ञापन

Bihar Crime News: बिहार का रोहतास जिला रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. 2 प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया गया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना जिले के मुफ्फसिल थाने के डुमरिया गांव की है. मृतकों की पहचान उचैला गांव के रुपेश सिंह और तिलौथू गांव के विनय प्रजापति के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे मामले को लेकर बताया गया कि जमीन विवाद को लेकर डुमरिया गांव में दो पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी. बातचीत के दौरान गुस्सा भड़क उठा. इसके बाद देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें रुपेश सिंह और विनय प्रजापति को गोली लगी. दोनों के शरीर पर गोलियों के निशान भी मिले हैं. यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई.

परिजनों ने किस पर लगाया आरोप?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों प्रॉपर्टी डीलरों की डेड बॉडी उसी कार में मिली, जिससे वे तिलौथू से डुमरिया आए थे. साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि डुमरिया गांव के रहने वाले पप्पू सिंह ने फोन कर दोनों को गांव बुलाया था. साजिश के तहत गोलियां चलाई गई, जिससे दोनों की मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्या कहा?

मामले में पुलिस का कहना है कि पप्पू सिंह की तरफ से फायरिंग कर हत्या की बात सामने आ रही है. लेकिन घटना को लेकर पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है. साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच-पड़ताल में जुटी है. दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: सम्राट चौधरी ने DGP से लेकर SP तक से पूछा सवाल- देरी क्यों? अफसरशाही रवैया छोड़ें

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें