ePaper

Ration Card Bihar: 30 दिसंबर तक राशन कार्डधारकों को हर हाल में निपटा लेना होगा ये काम, अधिकारियों को दिया सख्त आदेश

19 Dec, 2025 9:29 am
विज्ञापन
Ration Card Bihar must complete e-KYC before December 30

30 दिसंबर से पहले e-KYC अनिवार्य

Ration Card Bihar: बिहार के नालंदा जिले में राशन कार्डधारकों के लिये बड़ी खबर है. 30 दिसंबर तक सभी लाभार्थियों को हर हाल में e-KYC करवा लेने की अपील की गई है. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को भी सख्त आदेश दे दिये गए हैं.

विज्ञापन

Ration Card Bihar: बिहार में राशन कार्डधारकों के लिये एक के बाद एक आदेश जारी किये जा रहे हैं. इस बीच नालंदा जिले में राशन कार्डधारकों के लिये बड़ी खबर है. दरअसल, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार शरीफ ने आदेश जारी किया है कि 30 दिसंबर तक हर हाल में तमाम राशन कार्डधारकों को e-KYC करवा लेना होगा. राज्य सरकार के निर्देश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने लाभार्थियों को आदेश दिया.

इस योजना के तहत e-KYC करवाना होगा जरूरी

जानकारी के मुताबिक, बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत e-KYC पूरा कर लेने का आदेश दिया. जिला स्तरीय साप्ताहिक समन्वय की बैठक में इस काम को तेजी से निपटा लेने को लेकर और इस मुद्दे पर जोर देने को लेकर संबंधित अधिकारियों सख्त आदेश दिये थे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और अन्त्योदय योजना के तहत लाभ उठाने वाले लोगों को e-KYC करवा लेना अनिवार्य कर दिया गया है.

मुफ्त में करवा सकेंगे e-KYC

राशन कार्डधारकों को यह आदेश दिया गया है कि 30 दिसंबर 2025 तक अपने पास के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के पास जाकर e-KYC करा लें. गौर करने वाली बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त होगी और C-POS मशीन के माध्यम से मशीन उपलब्ध कराई जायेगी. इस पूरे अभियान के लिये जन वितरण विक्रेताओं की भूमिका बेहद ही खास मानी जा रही है.

जन वितरण विक्रेताओं की भागीदारी खास

दरअसल, जन वितरण विक्रेताओं को e-KYC को लेकर जानकारी नोटिस बोर्ड पर दिखानी होगी. इससे फायदा यह होगा कि कई लोगों तक e-KYC की सूचना पहुंच सकेगी. राशन बांटने के दौरान जिसका भी e-KYC नहीं हुआ है, उनका e-POS मशीन की मदद से e-KYC किया जायेगा. इसके साथ ही हर वितरण दिवस पर उन्हें उनकी दुकान खुली रखने का आदेश दिया गया है. यह तमाम प्रक्रिया लोगों की सहूलियत को देखते हुए अपनाने का आदेश दिया गया.

Also Read: Bihar Police News: बिहार के रीलबाज पुलिसकर्मियों पर DGP विनय कुमार सख्त, दे दी है बड़ी नसीहत

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें