20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के ‘भैया’ नहीं जाएंगे पंजाब तो ध्वस्त हो जाएगी अर्थव्यवस्था! प्रदेश के सियासी दल कांग्रेस पर हमलावर

बिहार के लोगों को लेकर पंजाब के सीएम ने विवादित बयान दिया तो बिहार की सियासत गरमा गयी. जदयू व भाजपा के अलावा राजद ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. वहीं बिहार कांग्रेस के नेता इस विवाद से कन्नी काटते दिखे.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक चुनावी रैली के दौरान लोगों से यूपी, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को राज्य में प्रवेश नहीं करने देने की बात कह कर विवाद खड़ा कर दिया है. बिहार में भी इस बयान को लेकर सियासत गरमा गयी है. एनडीए ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे बिहारवासियों का अपमान बताया है. वहीं राजद ने भी कांग्रेस के ऊपर हमला बोला है.

पंजाब सीएम का बयान, जिससे छिड़ा विवाद

पंजाब के रूपनगर में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित एक रोड शो के दौरान सीएम चन्नी ने मंगलवार को कहा था- ‘प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली के भैया, जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें राज्य में घुसने नहीं देंगे.’ इस चुनावी सभा में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. बुधवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रोड शो के दैरान मौजूद प्रियंका गांधी वाड्रा को ताली बजाते हुए देखा गया.

जदयू का कांग्रेस पर हमला

इधर, सीएम चन्नी की टिप्पणी पर सियासत गरमा गयी है. बिहार के एनडीए नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से माफी की मांग की है. जदयू ने इस टिप्पणी को ‘शर्मनाक और निंदनीय’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. वहीं बिहार कांग्रेस के नेता इस विवाद को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. कोई बयान नहीं सुनने की दलील दे रहे हैं तो किसी की दलील है कि वो पंजाबी नहीं समझते.

बिहारी पंजाब जाना करें बंद तो उलट जाएगी अर्थव्यवस्था- राजद

वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस दिन बिहार के लोग पंजाब जाना बंद कर देंगे, वहां के अर्थव्यवस्था की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. बिहारियों की मेहनत और प्रतिभा को कोई अपमानित नहीं कर सकता.

बिहार के मंंत्रियों का कांग्रेस पर हमला

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने पंजाब के सीएम के बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए कांग्रेस से माफी की मांग की है. उन्होंने इस बात को लेकर हैरानी जतायी कि मौके पर मौजूद प्रियंका गांधी वाड्रा ने तालियां बजाकर चन्नी के बयान का समर्थन किया. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहारियों का ऐसा अपमान हम सहेंगे नहीं करेंगे. हमारे यहां लोगों को लगातार रोजगार मिल रहा है , बिहारी किसी के भरोसे नहीं बैठा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel