ePaper

Dharmendra Death: इस खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया, धर्मेंद्र के निधन पर पवन सिंह ने लिखा भावुक करने वाला पोस्ट

24 Nov, 2025 3:29 pm
विज्ञापन
Dharmendra-Pawan-Singh

सोर्स- पवन सिंह X हैंडल

Dharmendra Death: अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लंबे समय से धर्मेंद्र बीमार चल रहे थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल और फिर घर पर इलाज किया गया, लेकिन वे जीवन की अंतिम लड़ाई हार गए. उनके निधन पर पवन सिंह ने भावुक पोस्ट लिखा है.

विज्ञापन

Dharmendra Death: हिंदी फिल्म जगत ने एक बड़ा सितारा खो दिया है. मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और सांस लेने में दिक्कत बढ़ने के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों के उपचार के बाद स्थिति थोड़ी स्थिर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए घर भेज दिया. यहां विशेष मेडिकल व्यवस्था की गई थी.

इसके बावजूद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही और सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. धर्मेंद्र के निधन से फिल्मी जगत के साथ ही राजनीतिक और संगीत जगत में भी शोक की लहर है. भाजपा नेता और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए इस दिग्गज अभिनेता के जाने को अपूरणीय क्षति बताया.

पवन सिंह ने लिखा- जिन्दगी से एक रौशन उजाला चला गया

बीजेपी नेता पवन सिंह ने लिखा, “धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है. आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिन्दगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला, सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले.”

गजब का रहा फिल्मी सफर

धर्मेंद्र का सफर हिंदी फिल्म जगत में लगभग साठ वर्षों से अधिक रहा. बॉलीवुड में उन्हें प्यार से ही-मैन कहा जाता था. उनका फिल्मी करियर 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से शुरू हुआ, जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाई.

शोला और शबनम, अनपढ़, बंदिनी, पूजा के फूल, हकीकत, फूल और पत्थर, अनुपमा, खामोशी, प्यार ही प्यार, तुम हसीन मैं जवां, सीता और गीता, यादों की बारात और शोले जैसी अनगिनत फिल्मों ने उन्हें सिनेमा प्रेमियों के दिल में जगह बनाई.

अपने शानदार अभिनय और आकर्षक लुक के कारण धर्मेंद्र ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों की खूब सराहना पाई. उनके योगदान को सम्मान देते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2012 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा.

इसे भी पढ़ें: IRCTC Scam Case: राबड़ी देवी का बड़ा दांव, जज पर लगाया पक्षपात का आरोप, केस ट्रांसफर की मांग की

निरहुआ और रवि किशन ने क्या कहा

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने धर्मेंद्र की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “अलविदा बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जी. भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह पूरे बॉलीवुड के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

रवि किशन ने फेसबुक पर धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो शेयर की. रवि किशन ने लिखा, “वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र जी, जिन्हें पूरे देश ने स्नेह से ही-मैन और धरम पाजी के रूप में अपने दिल में बसाया, आज 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए. भारतीय सिनेमा के इस महान स्तंभ का जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”

उन्होंने आगे लिखा, “छह दशकों से भी अधिक लंबे उनके शानदार सफर ने करोड़ों दिलों को छुआ और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं. मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत रूप से भी बेहद दुखद है. वे मुझे परिवार की तरह मानते थे और प्यार से बीबा मुंडा कहकर पुकारते थे. उनकी यादें, उनका स्नेह और उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.”

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें