23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब से पटना लायी गयी एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, न्यू ईयर पार्टी के लिए जमा किया जा रहा था खेप

दिसंबर माह की शुरुआत होने वाली है और बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच शराब का खेप चोरी-छिपे जमा करने की कोशिश शुरू की जाने लगी है. न्यू ईयर 2024 की पार्टी के लिए पंजाब से शराब का बड़ा खेप बिहार लाया गया. जिसे पटना में पुलिस ने जब्त कर लिया.

Bihar Liquor News: पटना के दीघा थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पंजाब से लायी गयी करीब एक करोड़ कीमत की विदेशी शराब की खेप बरामद की है. शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक हुई रूपसपुर नहर रोड और दीघा में हुई छापेमारी में शराब की 15 हजार से अधिक बोतलें पकड़ी गयीं. हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे. टीम ने सबसे पहले शनिवार की देर रात रूपसपुर नहर राेड पर छापेमारी कर शराब लदी एक ट्रक को पकड़ा. साथ ही उस ट्रक की बगल में लगी चार पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया. शराब की खेप को पिकअप वैन में लोड की जा रही थी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब तस्कर निकल भागे. उसके बाद रविवार की सुबह टीम ने गुप्त सूचना पर दीघा की गांधी गली स्थित एक गोदाम में छापेमारी की, जहां तहखाना बना कर छिपा कर रखी शराब की एक और खेप को जब्त कर लिया.

तस्कर और गाेदाम मालिक की होगी गिरफ्तारी, गोदाम सील

ट्रक से 5067 लीटर और गाेदाम से 3557 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब की बोतलें ब्लू इंप्रियल ब्रांड की हैं. डीएसपी विधि-व्यवस्था के प्रभारी डीएसपी अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर और गाेदाम मालिक के नाम व पता की जानकारी ली जा रही है और उन लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. गोदाम को सील कर दिया गया है.

Also Read: कार्तिक पूर्णिमा PHOTOS: आज बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ देखिए
नये साल के आगमन को लेकर जुटायी जा रही थी शराब

नवंबर माह लगभग खत्म हो चुका है और दिसंबर माह शुरू होने वाला है. एक तरह से नये साल के आगमन को लेकर शराब की खेप जुटायी गयी थी. साथ ही शराब को पटना जिले के साथ ही हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तक भेजने की योजना था. इसलिए रूपसपुर नहर पर ही शराब की बोतलों को पिकअप वैन में लोड किया जा रहा था. वहां से जेपी सेतु होते हुए आसानी से नॉर्थ बिहार की ओर निकला जा सकता है.

नगालैंड के ट्रक से पंजाब से लायी गयी थी शराब की खेप

जानकारी के अनुसार नगालैंड के नंबर के ट्रक से पंजाब से शराब की खेप को शनिवार की देर रात रूपसपुर नहर के पास लायी गयी थी. इसके बाद शराब की खेप को अलग-अलग जगह भेजने के लिए पिकअप वैन पहले से लगे थे. इसी बीच आबकारी विभाग व दीघा पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद टीम ने छापेमारी की. लेकिन शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. ट्रक से शराब के दर्जनों कार्टन बरामद किये गये. इसके बाद ट्रक व चाराें पिकअप वैन काे जब्त कर थाना ले आया गया. इसी बीच फिर से दीघा पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि गांधी गली में एक गोदाम में भी शराब पहले लायी जा चुकी है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की तो वहां गाेदाम में टंकी के अंदर तहखाने में शराब के कार्टन सजा कर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें