ePaper

Patna News: पटना के एक हॉस्टल में बमबाजी, जमकर गोलीबारी, पुलिस ने क्या बताया मामला?

21 Jan, 2026 12:25 pm
विज्ञापन
Patna News Bomb blast in hostel firing also

पटना के हॉस्टल में बम ब्लास्ट

Patna News: मंगलवार की देर रात पटना के सीवी रमन हॉस्टल में बमबाजी और फायरिंग की गई. इस घटना में 2 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मामला पटना के कृष्णा घाट पर लड़की से छेड़खानी से जुड़ा है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

विज्ञापन

Patna News: पटना में हॉस्टल से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले दो हॉस्टलों के अलग-अलग कमरों से दो छात्राओं की लाश मिली और अब बमबाजी और फायरिंग की खबर है. मंगलवार की रात सीवी रमन हॉस्टल में बमबाजी हुई. इतना ही नहीं, बदमाशों ने गोलियां भी चलाई. बमबाजी से हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे टूट गए. 2 लोग घायल भी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एटमिट कराया गया है.

छेड़खानी से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला पटना के सुलतानगंज थाना इलाके से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक, कृष्ण घाट पर एक लड़की से छेड़खानी हुई थी. इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया. बमबाजी में हॉस्टल के पास खड़ी बाइक डैमेज हो गई. इसके अलावा दीवारों और कमरों में गोलियों और बम के निशान भी पड़ गए. फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है. हॉस्टल में हुई बमबाजी और फायरिंग के बाद दूसरे स्टूडेंट्स भी दहशत में हैं.

पुलिस ने बताया पूरा मामला

घटना के बारे में सुलतानगंज थाना सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि एक लड़की से छेड़खानी को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई हुआ. इसी को लेकर जैक्सन हॉस्टल के छात्र और बाहर के छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसके बाद सीवी रमन हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी हुई. मौके से जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूरे मामले की जांच चल रही है.

Also Read: बिहार के यंग साइंटिस्ट श्रेयस ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा, इनके नाम से स्पेस में घूम रहे Asteroids, खूब हो रही वाहवाही

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें