पटना हॉस्टल कांड: SIT ने अस्पताल संचालक सतीश से की पूछताछ, 127 पन्नों की मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटों का खुलासा

प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल
Patna NEET student Death Case: पटना नीट छात्रा मौत मामले की जांच में तेजी आई है. एसआईटी ने प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के संचालक से पूछताछ की और इलाज से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाई. 127 पन्नों की मेडिकल रिपोर्ट में सिर और शरीर की गंभीर अंदरूनी चोटों का खुलासा हुआ है.
Patna NEET student Death Case: पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में जांच तेज हो गई है. विशेष जांच टीम (SIT) ने इस केस से जुड़े अहम कड़ी के रूप में प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सतीश को पूछताछ के लिए तलब किया. पूछताछ के दौरान एसआईटी ने छात्रा के इलाज से जुड़े हर पहलू पर सवाल किए.
क्या जानकारी ली गई
सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने डॉ. सतीश से यह जानने की कोशिश की कि छात्रा को किस हालत में अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान कौन-कौन सी मेडिकल प्रक्रियाएं अपनाई गईं, रिपोर्ट किस आधार पर तैयार की गई और पूरे घटनाक्रम में समय क्या रहा. टीम ने इलाज से संबंधित दस्तावेजों, डॉक्टरों के नोट्स और अस्पताल की इंटरनल प्रोसेस को लेकर भी जानकारी ली.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
रिपोर्ट में क्या
जांच के दौरान सामने आई मेडिकल रिपोर्ट ने मामले को और गंभीर बना दिया है. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल से मिली 127 पन्नों की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता के सिर में गंभीर चोट थी. इसके अलावा शरीर के अंदर कई अंदरूनी चोटें होने की बात भी रिपोर्ट में दर्ज है. इन तथ्यों के सामने आने के बाद जांच एजेंसियां मौत के कारणों को लेकर हर पहलू से जांच कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना हॉस्टल कांड: नीतीश कुमार के लिए बिहार की हर बेटी अपनी बेटी, बोले अशोक चौधरी- 2-3 दिनों में होगा पूरा खुलासा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




