ePaper

बिहार की महिलाओं के लिए पीएम मोदी ने खोला पिटारा, खाते में ट्रांसफर किये 10-10 हजार रुपये

26 Sep, 2025 12:22 pm
विज्ञापन
Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana PM Modi transferred money

पीएम मोदी ने किया मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ

Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण और स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाना है.

विज्ञापन

Mukhyamantri Mahila Rojgara Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किये. इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और महिलाओं में स्वरोजगार के अवसर को बढ़ाना है.

हर परिवार की एक महिला को लाभ

इसके साथ ही बिहार के हर परिवार की एक महिला इसका लाभ ले सकेंगी. इस राशि की मदद से वह अपनी पसंद के व्यवसाय या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सकेंगी. पहली किस्त के रूप में आज 10 हजार रुपये ट्रांसफर किये गए. इसके बाद भविष्य में 6 महीने की समीक्षा के बाद लाभार्थियों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी जा सकेगी.

2 लाख रुपये तक की मदद

दरअसल, महिलाओं द्वारा शुरू किए गए काम की 6 महीने की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद जरूरत के अनुसार 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की जाएगी. इस राशि की मदद से महिलाएं 18 तरह के नए काम की शुरुआत कर सकती हैं.

क्या बोलें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऑनलाइन उपस्थित रहे. राज्यभर की महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता इस आयोजन से जुड़े. जिसमें सीएम नीतीश ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, “ये तो हट गया था 7 साल के बाद तो पत्नी को बना दिया सीएम. इससे पहले कोई ऐसा किया था. वो केवल अपने परिवार को देखते हैं. हमलोग जनता के लिए काम करते हैं. हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है.” इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर करने पर खुशी जताई.

Also Read: Bihar News: बिहार के ये हैं टॉप 5 तेजी से विकसित होते जिले, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें