इनकम टैक्स चौराहे का पब्लिक टॉयलेट बना ‘बाबर शौचालय’, बोले- तेल लगाकर डाबर का…

इनकम टैक्स चौराहे पर प्रदर्शन करते हिन्दू शिवभावनी सेना के कार्यकर्ता
Patna News: मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव के बाद विवाद बिहार पहुंचा. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर हिंदू शिवभवानी सेना ने शौचालय का नाम ‘बाबरी’ रखकर विरोध किया, संगठन के तीखे बयानों से माहौल गरमाया हुआ है.
Patna News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बाबरी मस्जिद मामले की तपिश अब बिहार को अपने आगोश में ले रही है. यहां हिंदू शिवभवानी सेना के लोग पटना इनकम टैक्स चौराहे पर नगर निगम के शौचालय का नाम बाबरी शौचालय किया. हिंदू शिवभवानी सेना के लोग बाबर मस्जिद के नींव के विरोध में ये काम किया है.
हिंदू शिवभवानी सेना के अध्यक्ष ने क्या कहा ?
हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने कहा कि यह देश बाबर का नहीं है यह देश भगवान राम का है कृष्ण का है. यह धरती छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप की धरती है. यहां बाबर जैसे आक्रांता की नहीं बल्कि भारत की संस्कृति और सम्मान की पहचान चलेगी.
बाबर का स्थान शौचालय ही है: लव कुमार सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने आगे कहा कि आप यदी अब्दुल कलाम के नाम पर मस्जिद बनाओगे तो हमें आपत्ति नहीं है. मगर बाबर ,गजनी और औरंगजेब के नाम पर मस्जिद स्वीकार नहीं उसे 1992 की तरह बाबरी मस्जिद को जैसे विध्वंस किया था उसे भी तोड़ देंगे.
Also read: बाबरी मस्जिद के दोबारा बनाए जाने के समर्थन में आए जदयू के सांसद, कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला ?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर विधानसभा के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है. पार्टी ने उनके इस कृत्य पर बाहर का रास्ता दिखाया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




