10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में गर्मी से 375 लोग अस्पताल में भर्ती, अब तक लू लगने से 25 की मौत, स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच

कार्यपालक निदेशक ने बताया कि बिम्स, पावापुरी में 79 मरीज लू लगने की शिकायत लेकर भर्ती हुए हैं. यहां नौ मरीजों के लू से मरने के सस्पेक्टेड मामले पाये गये हैं. इसी प्रकार से एनएमसीएच में दो दिनों में लू लगने से 40 लोगों को भर्ती किया गया है

पटना. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के कारण पीड़ित लोगों और उनकी होने वाली मौत की पड़ताल की जा रही है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक राज्य भर में करीब 375 लोग विभिन्न अस्पतालों में भीषण गर्मी के कारण भर्ती हुए हैं. इनमें से करीब 300 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. भर्ती लोगों की हालत ठीक है. उन्होंने बताया कि लू के कारण राज्य में 25 सस्पेक्टेड मौत की सूचना है, जिसकी पड़ताल की जा रही है.

मौत की पड़ताल की जा रही

कार्यपालक निदेशक ने बताया कि बिम्स, पावापुरी में 79 मरीज लू लगने की शिकायत लेकर भर्ती हुए हैं. यहां नौ मरीजों के लू से मरने के सस्पेक्टेड मामले पाये गये हैं. इसी प्रकार से एनएमसीएच में दो दिनों में लू लगने से 40 लोगों को भर्ती किया गया है. यहां पर किसी मरीज के मौत की सूचना नहीं है. वहां पर मौत की पड़ताल की जा रही है. पीएमसीएच में प्रतिदिन 20-25 मरीज लू लगने की वजह से भर्ती हो रहे हैं. यहां से भी अभी तक किसी व्यक्ति के मौत की सूचना नहीं है.

बेवजह से घर से न निकलें बाहर 

एएनएमएमसीएच, गया में दो दिनों में 41 मरीजों की भर्ती लू लगने से की गयी है. यहां पर चार मरीजों की लू के कारण मौत होने की सूचना है. इसी प्रकार से औरंगाबाद व नवादा जिले में 30-40 मरीज दो दिनों में भर्ती हुए हैं. भोजपुर जिले में सात लोगों की सस्पेटेड मौत की सूचना मिल रही है. गया के जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत की सस्पेक्टेड मौत की सूचना मिल रही है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने जनता से अपील की वे घरों में रहे. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक घर से बाहर नहीं निकले. बाहर निकलने पर कपड़े से सिर को ढक कर रखें. प्यास न होने पर भी पानी पीये.

Also Read: Heat wave in Bihar: जहानाबाद में लू का कहर जारी, चार दिनों में 16 लोगों की मौत, अस्पताल में बेड फुल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel