9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी के नाम पर लोगों को झांसा देकर विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों पर कसा शिकंजा, जानें कैसे फंसाते हैं जालसाज…

नौकरी के नाम पर लोगों को विदेश भेजने का कारोबार बिहार-झारखंड सहित कई अन्य राज्यों में तेजी से बढ़ चुका है. कई ऐसे अवैध एजेंट बिहार में सक्रिय हैं जो मोटी रकम कमाने का लोभ देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और विदेश भेजते हैं. वहीं नौकरी और पैसे की चाह में कई लोग ऐसे एजेंटों के जाल में फंसते भी हैं. जिसका परिणाम उन्हें विदेश जाने के बाद भुगतना पड़ता है.वहीं विदेश मंत्रालय का प्रोक्टर ऑफ इमीग्रेंट्स कार्यालय अब ऐसे अवैध एजेंटों पर शिकंजा कसने लगा है.

नौकरी के नाम पर लोगों को विदेश भेजने का कारोबार बिहार-झारखंड सहित कई अन्य राज्यों में तेजी से बढ़ चुका है. कई ऐसे अवैध एजेंट बिहार में सक्रिय हैं जो मोटी रकम कमाने का लोभ देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और विदेश भेजते हैं. वहीं नौकरी और पैसे की चाह में कई लोग ऐसे एजेंटों के जाल में फंसते भी हैं. जिसका परिणाम उन्हें विदेश जाने के बाद भुगतना पड़ता है.वहीं विदेश मंत्रालय का प्रोक्टर ऑफ इमीग्रेंट्स कार्यालय अब ऐसे अवैध एजेंटों पर शिकंजा कसने लगा है.

बिहार में नौकरी के नाम पर विदेश भेजने का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रदेश कार्यालय ने अब इस धंधे में लिप्त अवैध एजेंटों पर कार्रवाई पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद अब अवैध धंधे से इस कारोबार में लिप्त लोग इसे वैध तरीके से करने की चाह रखते नजर आ रहे हैं. वो अधिकृत तरीके से एजेंट बनने की इच्छा रखने लगे हैं और इसे लेकर विदेश मंत्रालय में आवेदन भी किया है.

बता दें कि बिहार से हर साल भारी संख्या में लोगों को विदेश खासकर खाड़ी देशों में भेजा जाता है. राजधानी पटना समेत राज्य के कइ जिलों में ऐसी कई अवैध दुकानें खुली हुई हैं जो इस कारोबार में लिप्त है. ये बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे विदेश में नौकरी देने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं. दरअसल, ये अवैध एजेंट होशियारी से टूरिस्ट वीजा पर लोगों को विदेश नौकरी पर भेज देते हैं. जिसमें अधिकतर लोग वहां जाकर फंस जाते हैं. जब उन्हें कोइ जरिया नजर नहीं आता तो कई बार वो सोशल मीडिया पर मदद मांगते भी दिखते हैं.

Also Read: BPSC कब जारी करेगी 64वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम रिजल्ट!, छात्रों की बढ़ती बेचैनी के बीच आयोग से आई ये खबर…

बता दें कि विदेश मंत्रालय नौकरी के लिए देश से बाहर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों की मदद के लिए रिक्रूटमेंट एजेंट नियुक्त कर रखा है. बिहार में फिलहाल ऐसे 8 ऐजेंट हैं जो लाइसेंस लेकर ये काम करते हैं. वहीं सैंकड़ो लोग अवैध तरीके से इस काम को करते हैं जिसपर अब मंत्रालय शिकंजा कसता जा रहा है.हिन्दुस्तान मीडिया में छपी खबर के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में गोपालगंज, पटना, सीवान समेत कई जिलों में जमकर छापेमारी की गई है और कई अवैध एजेंटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. नौकरी के नाम पर लोगों को झांसा वाले एजेंटों पर पुलिस कसा शिकंजा तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel