Dularchand Murder Case: दुलारचंद की शव यात्रा में उग्र भीड़ ने की पत्थरबाजी, हुआ बवाल

Dularchand Murder Case
Dularchand Murder Case: दुलारचंद की शव यात्रा के दौरान भारी बवाल हो गया है. इस दौरान उग्र भीड़ के द्वारा पत्थरबाजी के साथ साथ जमकर बवाल काटा है. इस घटना के बाद मोकामा में तनाव की स्थिति बन गयी है.
Table of Contents
Dularchand Murder Case: दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान मोकामा में हिंसा भड़क उठी हैं. भीड़ ने शव वाहन पर ईंट-पत्थर जमकर बरसाएं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा बल के जवनों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि हालात तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है.
Dularchand Murder Case: दुलारचंद की शव यात्रा में पत्थरबाजी
बतादें कि बिहार के मोकामा में गुरुवार को चुनावी रंजिश के चलते जन स्वराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर और गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव यात्रा श्मशान घाट जा रही थी. इसी बीच हिंसा भड़क उठी और पत्थरबाजी शुरू हो गयी.
मोकामा में तनाव के बीच न्याय की मांग
दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पूरा इलाका गुस्से में है. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद रातभर शव घर पर ही रखा रहा, और शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे हजारों लोगों की भीड़ के बीच दुलारचंद की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरे इलाके की दुकानें बंद रहीं और लोगों ने न्याय की मांग में नारे लगा रहे थे.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मोकामा
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा की गई साजिश है. हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को कई गांवों में कैंप करना पड़ा. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से ही पुलिस इलाके में में कैंप कर रही है. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है और केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
पटना जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने गोलीबारी को बताया गलत
पटना जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी प्रकार के अपवाहों पर ध्यान न दें. कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह प्रसारित किया जा रहा है कि मोकामा में दुलारचंद यादव की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान फायरिंग हुई है. जिला प्रशासन, पटना यह स्पष्ट करता है कि फायरिंग जैसा समाचार गलत है. इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है. स्वयं मोकामा तथा बाढ़ क्षेत्रों में कैम्प किए हुए हैं.
Also Read: Mokama Murder: दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह पर FIR दर्ज, चुनाव से पहले बुरे फंसे छोटे सरकार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




