ePaper

एक्शन में ED: रेलवे इंजीनियर व उसकी पत्नी की 7.47 करोड़ की संपत्ति जब्त

26 Jun, 2025 12:17 pm
विज्ञापन
Enforcement Directorate

Enforcement Directorate

Bihar News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे के अभियंता रवीश कुमार, उनकी पत्नी मीनाक्षी राज और मेसर्स ट्रूइस्टिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 7.47 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

विज्ञापन

Bihar News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे के अभियंता रवीश कुमार, उनकी पत्नी मीनाक्षी राज और मेसर्स ट्रूइस्टिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 7.47 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्तियों को बुधवार जब्त किया है. इनमें जमीन, फ्लैट व बैंक बैलेंस शामिल है. ईडी ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरफ से नवंबर 2020 में दायर एफआईआर और दिसंबर 2022 में की गई चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी.

आय से अधिक संपत्ति 7.56 करोड़

सीबीआई के आरोप पत्र में कहा गया है कि भारतीय रेलवे में सहायक अभियंता (बाद में उप मुख्य विद्युत अभियंता) विद्युत अभियंता रवीश कुमार ने जनवरी 2009 से अक्टूबर 2020 के दौरान आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच में पाया गया है कि आय से अधिक संपत्ति 7.56 करोड़ है. जो उनकी ज्ञात वैध आय का 320.74 प्रतिशत है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खरीदी गई थी 16 अचल संपत्तियां

रवीश और मीनाक्षी के नाम पर कुल 16 अचल संपत्तियां खरीदी गई थी. इन संपत्तियों की कीमत 6.04 करोड़ है. इसमें बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपोजिट, टर्म डिपोजिट आदि के रूप में 1.42 करोड़ मूल्य की चल संपत्तियां हैं. जानकारी के अनुसार इन सभी की अस्थाई कुर्की की गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से दिल्ली जा रही बस इटावा में पलटी, दो की मौत, 50 से अधिक जख्मी

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें