ePaper

Bihar News: बिहार में ऑटो और ई-रिक्शा का रूट, ठहराव और कोड डीएम करेंगे तय, जानिए क्या होगा पूरा प्रोसेस

11 Jan, 2026 9:40 am
विज्ञापन
DM decide route stoppage code of auto and e-rickshaw

बिहार में ऑटो और ई-रिक्शा के रूट होंगे तय

Bihar News: बिहार में ऑटो और ई-रिक्शा का रूट मुख्यालय स्तर पर तय किया जाएगा. डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी. परिवहन विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर ऑटो चालक जागरूक भी करेंगे.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर है. इनके लिए मुख्यालय स्तर पर रूट तय किया जाएगा. इसके बाद किस सड़क पर ऑटों की संख्या कितनी रहेगी और उनका ठहराव कितनी दूरी पर होगा, इसके लिए सभी डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी और प्रमंडलीय आयुक्त इस व्यवस्था की निगरानी करेंगे. परिवहन विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त को दिशा-निर्देश भेजा है.

ऑटो और ई-रिक्शा को दिए जायेंगे कोड

जानकारी के मुताबिक, इस कमेटी में डीएम, नगर आयुक्त, ट्रैफिक और नगर निगम के साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को भी शामिल किया जाएगा. यह समिति शहर की सड़कों की व्यस्तता के हिसाब से ऑटो और ई-रिक्शा की संख्या तय करेगी कि किस रूट पर कितनी गाड़ियां चले. रूट के हिसाब से ऑटो और ई-रिक्शा को लाल, पीला, नीला, हरा रंग और कोड आवंटित किया जायेगा.

इसके अलावा जिस रूट पर गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी जायेगी, उसे अनिवार्य रूप से पालन किया जायेगा. ऐसा नहीं होने पर ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त किया जायेगा. साथ ही चालकों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

शहर में जाम लगने की वजह

शहरों में लगने वाले जाम को देखते हुए परिवहन सचिव राज कुमार ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की थी. जिसमें शहर की सड़कों पर लग रहे जाम के पीछे ऑटो और ई-रिक्शा का अनियंत्रित तरीके से परिचालन को बड़ी वजह माना गया. ई-रिक्शा को परमिट नहीं दिया जाता है. इस कारण चुनिंदा सड़कों पर ई-रिक्शा की भरमार देखने के लिए मिलती है, जबकि परमिट लेने के बावजूद ऑटो चालक उसका पालन नहीं करते.

ऑटो चालक लोगों को करेंगे जागरूक

जानकारी के मुताबिक, सड़क सुरक्षा को लेकर ऑटो चालक रविवार को लोगों को जागरूक करेंगे. परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा परिषद की तरफ से आयोजित सड़क सुरक्षा महीने के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जाएगा. ऑटो मेंस यूनियन से जुड़े ऑटो चालक जीपीओ गोलंबर पर दोपहर 11 बजे यह अभियान चलायेंगे.

Also Read: Amrit Bharat Express: बनारस-सियालदह अमृत भारत को मंजूरी, इस जिले में होगा स्टॉपेज, हफ्ते में 3 दिन परिचालन

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें