9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अब अधिक सीटों पर होगा मेडिकल छात्रों का एडमिशन, वापस मिली केंद्रीय कोटे की 72 सीटें

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों के अलावा केंद्रीय कोटे के तहत बची हुई सीटों पर भी एडमिशन होगा. इस बार बिहार को 72 सीटें अधिक मिल गयी हैं. बढ़ी हुई 72 सीटें बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) सेकेंड काउंसेलिंग में शामिल करेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों के अलावा केंद्रीय कोटे के तहत बची हुई सीटों पर भी एडमिशन होगा. इस बार बिहार को 72 सीटें अधिक मिल गयी हैं. बढ़ी हुई 72 सीटें बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) सेकेंड काउंसेलिंग में शामिल करेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.

एमसीसी ने बिहार को 10 दिसंबर को वापस किया था

गौरतलब है कि 15 प्रतिशत सीटों पर मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से सेकेंड राउंड तक एडमिशन हुआ है. सेकेंड राउंड के एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिहार के बचे 72 सीटों पर एमसीसी ने लौटा दिया है. इस बचे हुए सीट को एमसीसी ने बिहार को 10 दिसंबर को वापस किया था.

बिहार के 25 से 30 स्टूडेंट्स को फायदा

केंद्रीय कोटा 15 प्रतिशत के तहत बिहार के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को मिला कर 200 सीटों पर एडमिशन होता है, लेकिन इस बार एमसीसी के अंतिम राउंड तक 200 सीटों में से मात्र 128 सीटों पर ही एडमिशन हुआ. बाकी सीटें बिहार को वापस मिल गयी. इस पर एक्सपर्ट ने कहा कि बिहार को 72 सीटें मिलने के कारण इस बार बिहार के 25 से 30 स्टूडेंट्स को फायदा मिल जायेगा.

बिहार को अधिक डॉक्टर मिलेंगे

गोल इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने कहा कि 72 सीटें मिलने से बिहार को अधिक डॉक्टर मिलेंगे. यह सभी के लिए अच्छी बात है. इस बार अंतिम कटऑफ के नजदीक रहने वाले 25 से अधिक स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. यह 25 लोग वे होंगे जिन्हें स्टेट कोटे के तहत एडमिशन नहीं मिलता. अधिक सीटें वापस होने बिहार के स्टूडेंट्स के लिए खुशी की बात है.

इस बार 1172 एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर होगा एडमिशन

राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर 1100 सीटों पर इस बार एडमिशन होगा. बीसीइसीइबी के अनुसार बिहार के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस व बीडीएस के 1330 सीट है. 15 प्रतिशत केंद्र के कोटे के तहत 200 सीटों पर बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होना था, जिसमें मात्र 128 सीटों पर एडमिशन हुआ. इसके साथ 30 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत आरक्षित है.

1070 सरकारी एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होगा

इस प्रकार बीसीइसीइबी के तहत 1070 सरकारी एमबीबीएस और 30 सरकारी बीडीएस सीटों पर एडमिशन होगा. कुल 1100 में 72 सीटें और बढ़ गयी हैं, तो इस बार 1172 सीटों पर एडमिशन होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel