9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्हैया कुमार की एंट्री से ठीक पहले बिहार में सियासी घमासान, कांग्रेस और राजद एक-दूसरे पर हमलावर

कन्हैया कुमार कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद आज पहली बार बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के बयान से बिहार की राजनीति गरमा गयी है. राजद और कांग्रेस एक दूसरे के उपर हमलावर है.

बिहार उपचुनाव के दौरान राजद और कांग्रेस के बीच तलवार खींच गई है. हाल में कांग्रेस का दामन थामे जेएनयू के भूतपूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आज शुक्रवार को पटना पहुंचेंगे. कन्हैया के आगमन से ठीक पहले बिहार की सियासत गरमा गयी है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने राजद पर प्रहार कर कांग्रेस को महागठबंधन से अलग बताया है.

बिहार में सियासी पारा अचानक तेजी से बढ़ गया है. कन्हैया कुमार कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. यहां वो तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा जाकर स्टार प्रचारक के तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगेंगे. इस बीच कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने दिल्ली से बिहार पहुंचकर अपने बयानों से राजनीति गरमा दी है.

भक्त चरण दास ने कांग्रेस को महागठबंधन से अलग बताते हुए कहा कि आने वाले साल 2024 में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में महागठबंधन टूट चुका है. इसके लिए उन्होंने राजद को दोषी ठहराया है. वहीं कन्हैया कुमार, जीवेश मेवाणी और हार्दिक पटेल आज बिहार आने वाले हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आज से कांग्रेस उपचुनाव के दोनों सीटों पर प्रचार तेज करेगी.

Also Read: बिहार में बिखरा महागठबंधन! राजद के बाद अब कांग्रेस ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की कही बात

भक्त चरण दास के बयान पर राजद ने हमला बोला है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एक न्यूज चैनल पर बयान देते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति का कारण ऐसे ही नेता हैं. वो अनाप-शनाप बयान देते हैं और माहौल खराब करते हैं. दूसरी तरफ भाजपा अब इस टूट पर चुटकी ले रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होते हुए इस तरह अपनी बेइज्जती करवा रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel