Bihar Cabinet: जदयू विधायक दल के नेता चुने गये नीतीश कुमार, जीत के लिए जनता का जताया आभार

nitish kumar
Bihar Cabinet: जदयू विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अब नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जायेगा. इसके बाद नीतीश कुमार एनडीए के वरीय नेताओं के साथ राजभवन जायेंगे और राज्यपाल से नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
Bihar Cabinet: पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया है. विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार के वोटरों को धन्यवाद दिया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. जदयू की बैठक सुबह 11 बजे मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर हुई, जिसमें नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इधर बीजेपी विधायक दल की बैठक भी हो रही है. इन बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार के लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि वे दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. एनडीए नेताओं को उम्मीद है कि यह आयोजन बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगा.
नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी सफलता मिलने के बाद ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार की नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होना है. गांधी मैदान में नीतीश कुमार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान इस भव्य आयोजन का फिर से गवाह बनेगा. इससे पहले तीन बार वे गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद का शपथ ले चुके हैं. हालांकि नवंबर 2005 के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.नवंबर 2005 में पहली बार शपथ लिये.
Also Read: Bihar Politics: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सदन में होंगे उपनेता
2005 में आये थे अलट, 2025 में आ रहे मोदी
अक्तूबर 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में भारी सफलता मिलने के बाद नवंबर 2005 में गांधी मैदान में नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये थे. राज्यपाल बूटा सिंह ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सहित अन्य नेता मौजूद थे. 20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे पटना आ रहे हैं. वो गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में देश के 14 मुख्यमंत्री समेत एनडीए के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




