ePaper

Bihar Cabinet: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सदन में होंगे उपनेता

19 Nov, 2025 12:42 pm
विज्ञापन
samrat chaudhry vijay sinha| Samrat Choudhary elected leader of BJP legislative party, Vijay Sinha to be deputy leader

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की तस्वीर

Bihar Cabinet: पटना में नई सरकार के गठन से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले BJP ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है. वहीं विजय सिन्हा सदन में उपनेता होंगे.

विज्ञापन

Bihar Cabinet: पटना में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में अपने रिकॉर्ड 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. ऐतिहासिक समारोह से एक दिन पहले बुधवार को भाजपा कार्यालय में विधायक दल की अहम बैठक हुई. जिसमें संगठन और सरकार की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में सभी विधायकों की सहमति से सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.

3.30 बजे से NDA विधायक दल की बैठक

बुधवार शाम 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक होगी. जिसमें NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में एनडीए घटक दल के सभी 202 नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे. साथ ही नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, विजय सिन्हा आदी मौजूद रहेंगे.

Also Read: Bihar Cabinet: जदयू विधायक दल के नेता चुने गये नीतीश कुमार, जीत के लिए जनता का जताया आभार

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल

20 नवंबर को नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा पद्म पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

Also Read: नीतीश की शपथ के लिए गांधी मैदान में दो विशाल मंच तैयार, लग्जरी होटलों में 250 से अधिक कमरे बुक, राजभवन में स्पेशल दावत

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें