Bihar Cabinet: पटना में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में अपने रिकॉर्ड 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. ऐतिहासिक समारोह से एक दिन पहले बुधवार को भाजपा कार्यालय में विधायक दल की अहम बैठक हुई. जिसमें संगठन और सरकार की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में सभी विधायकों की सहमति से सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया.
3.30 बजे से NDA विधायक दल की बैठक
बुधवार शाम 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक होगी. जिसमें NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में एनडीए घटक दल के सभी 202 नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे. साथ ही नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, विजय सिन्हा आदी मौजूद रहेंगे.
Also Read: Bihar Cabinet: जदयू विधायक दल के नेता चुने गये नीतीश कुमार, जीत के लिए जनता का जताया आभार
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल
20 नवंबर को नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं को शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा पद्म पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों, वैज्ञानिकों, साहित्यकारों और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

