Bihar Bhumi: बिहार में जमीन और बालू माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, ये नाम हैं शामिल, बड़े एक्शन से हड़कंप

जमीन और बालू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त
Bihar Bhumi: बिहार में जमीन और बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा रहा है. दरअसल, लगभग 54 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसके लिये ईडी को प्रस्ताव भेजा गया है.
Bihar Bhumi: बिहार में भू-माफिया और बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को और भी तेज कर दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एमएलए के तहत करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा है. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईओयू के डीआईजी मनजीत सिंह ढिल्लों और एसपी विनय कुमार तिवारी ने इसकी जानकारी दी.
माफिया नेटवर्क के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि माफिया नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और अवैध संपत्तियों की जांच तेजी से की जा रही है. डीआईजी ने बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ पीएमएलए के तहत कुल आठ प्रस्ताव ईडी को भेजे गए हैं. इसके अलावा अवैध बालू खनन से जुड़े मामलों में 12 बालू माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की संस्तुति की गयी है.
इनकी 39 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी
पटना के अश्विनी कुमार सिंह
दानापुर के राज बल्लभ कुमार और पारस राय
खुसरुपुर क्षेत्र के संजय कुमार उर्फ संतोष डॉन
खगौल के टिकू कुमार
भोजपुर के कामाख्या सिंह
दरभंगा के मो. रिजवान
कैमूर के विरेंद्र बिंद और अन्य
इनकी 15.09 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त
पटना के रामप्रवेश सिंह और विशुन दयाल सिंह
भोजपुर के सोनू खान, विदेशी राय और सुनील कुमार यादव
औरंगाबाद के अमित कुमार
बांका के विभीषण यादव, निलेश यादव, संजय यादव, छोटू यादव, बादल यादव और आजाद यादव
प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनी की 110 करोड़ की संपत्ति जब्त
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनियों और उसके निदेशकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 110 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी के अनुसार, जब्त की गयी संपतियों में प्रयाग ग्रुप की कंपनी के नाम पर दर्ज 450.42 एकड़ जमीन और उस पर बने ढांचे शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 104 करोड़ है. ये संपत्तियां पश्चिम बंगाल, बिहार और असम में हैं.
इसके अलावा निदेशकों बासुदेब बागची, अविक बागची और स्वप्ना बागची के नाम पर छह करोड़ मूल्य की अचल संपत्तियां भी जब्त की गयी हैं. कोलकाता जोनल कार्यालय ने यह कार्रवाई 15 दिसंबर को जारी अस्थायी कुर्की आदेश के बाद की है. ईडी ने यह जांच सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर और चार्जशीट पर शुरू की थी. यह एफआईआर प्रयाग ग्रुप की तरफ से अवैध और जमा योजनाओं के जरिये बड़े पैमाने पर धन जुटाने से संबंधित है.
Also Read: Bihar Train News: 1 जनवरी से छपरा से यहां के लिये चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये रूट और कितने होंगे कोच
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




