ePaper

Bihar Assembly : बिहार में पुलों पर अब नहीं कर सकते यह काम, जाम मुक्ति के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

19 Mar, 2025 12:27 pm
विज्ञापन
bihar_assembly

bihar_assembly

Bihar_Assembly: अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोइलवर पुल और उसके दोनों ओर सड़क पर लगने वाली जाम को लेकर सवाल किया था. साथ ही उन्होंने वहां आए दिन जाम से लगने वाली परेशानी के लिए पुलिस को भी आड़े हाथों लिया.

विज्ञापन

Bihar Assembly : पटना. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में किसी भी पुल पर बड़े वाहनों को रोकने की अनुमति नहीं है. इससे पुल की क्षमता पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोइलवर पुल के साथ ही आसपास जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्गों का काम चल रहा है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन भाजपा के अमरेन्द्र प्रताप सिंह के सवालों का पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन उत्तर दे रहे थे. अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोइलवर पुल और उसके दोनों ओर सड़क पर लगने वाली जाम को लेकर सवाल किया था. साथ ही उन्होंने वहां आए दिन जाम से लगने वाली परेशानी के लिए पुलिस को भी आड़े हाथों लिया.

भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार की खोली पोलपट्टी

गया के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया. उन्होंने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि गबन के आरोपी अधिकारी को प्रमोशन के साथ पोस्टिंग दे दी गई है. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जो अधिकारी गया में पहले ही 2019 से 2023 तक चार साल कार्यपालक अभियंता थे. फिर मुजफ्फरपुर में कार्यरत रहने के दौरान उन पर गबन का आरोप लगा. उसके बाद भी उसी अभियंता को फिर से अधीक्षण अभियंता बनाकर गया में पोस्टिंग दी गई. उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि अगर ऐसा आरोप है तो इसकी जांच के बाद कार्रवाई होगी. हालांकि वीरेंद्र सिंह ने उनके जवाब के बाद भी इस पोस्टिंग को रद्द करने की मांग करते रहे.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

विज्ञापन
Ashish Jha

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें