35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांग्रेस नेताओं का दावा : बिहार चुनाव में नहीं होगा बाबरी मामले पर फैसले का असर

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बाबरी विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले को लेकर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. साथ ही, पार्टी के कई नेताओं ने दावा किया कि भाजपा के प्रयास करने पर भी इस मुद्दे का बिहार विधानसभा चुनाव में असर नहीं होगा. फैसला आने के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह पिछले साल आये उच्चतम न्यायालय के निर्णय के प्रतिकूल है और संविधान, सामाजिक सौहार्द व भाईचारे में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति उम्मीद करता है कि इस "तर्कविहीन निर्णय" के विरुद्ध प्रांतीय व केंद्र सरकार उच्च अदालत में अपील दायर करेगी.

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने बाबरी विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले को लेकर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी. साथ ही, पार्टी के कई नेताओं ने दावा किया कि भाजपा के प्रयास करने पर भी इस मुद्दे का बिहार विधानसभा चुनाव में असर नहीं होगा. फैसला आने के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह पिछले साल आये उच्चतम न्यायालय के निर्णय के प्रतिकूल है और संविधान, सामाजिक सौहार्द व भाईचारे में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति उम्मीद करता है कि इस “तर्कविहीन निर्णय” के विरुद्ध प्रांतीय व केंद्र सरकार उच्च अदालत में अपील दायर करेगी.

कांग्रेस के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘संवैधानिक परिपाटी, उच्चतम न्यायालय के फैसले और वैचारिक प्रतिबद्धता के चलते हमने यह रुख अपनाया है. इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देखना उचित नहीं है.” उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस फैसले का बिहार चुनाव में कोई असर नहीं होगा.”

बिहार में कांग्रेस चुनाव प्रबंधन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘पार्टी ने संविधान और उच्चतम न्यायालय के फैसले के आधार पर प्रतिक्रिया दी है. हमारा मानना है कि इसे बिहार चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. यह बिहार के लोगों के लिए मुद्दा नहीं है.” बाबरी मामले पर फैसले के दिन कोरोना वायरस संबंधी दिशानिर्देशों के बीच कांग्रेस मुख्यालय पर टिकट के आकांक्षी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इनमें से कई लोग इस फैसले की चर्चा करते देखे गए.

बिहार की सीतामढ़ी सीट से टिकट के आकांक्षी मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा, ‘‘इस फैसले से कांग्रेस के लिए मायूस होने वाली कोई बात नहीं है. भाजपा का काम है कि वह इस तरह के मुद्दों को चुनाव में हवा देगी, लेकिन बिहार प्रेम और सद्भाव की भूमि है, वहां बांटने की राजनीति सफल नहीं होगी.” विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की उम्मीद लगाए मधुबनी से कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राजीव कुमार का कहना है, ‘‘बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का 15 साल का कामकाज, कोरोना संकट और बाढ़ जैसे मुद्दे होंगे. लेकिन, भाजपा जरूर कोशिश करेगी कि अयोध्या और बाबरी जैसे मुद्दों को हवा दी जाए.”

उधर, कांग्रेस के इस कड़े रुख के बारे में पूछे जाने पर ‘सेंटर फॉर स्टडी ऑफ द डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार ने कहा, ‘‘आम तौर पर कांग्रेस इस तरह के मुद्दों पर सधी हुई प्रतिक्रिया देती है, लेकिन इस बार उसने कड़ा रुख अपनाया है. निश्चित तौर पर उसने बिहार के अल्पसंख्यक मतदाताओं को एक संदेश देने की भी कोशिश की है.” गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी. चुनाव तिथियों की घोषणा के बाद भी अब तक कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के तालमेल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें