CAA को लेकर जारी विवाद के बीच नित्यानंद राय ने दिया ये बड़ा बयान

नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के […]
नयी दिल्ली/पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि सीएए का विरोध करने वालों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलित विरोधी घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के कारण वहां से आने वाले लोगों में ज्यादातर ओबीसी और दलित वर्ग से हैं. उन्हें सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए हैं.
MoS Home Nityanand Rai: Most of the persecuted refugees are OBCs(other backward class) and Dalits. If anyone opposes #CitizenshipAmendmentAct , declare the person anti-Dalit and anti-poor. (3.1.20) pic.twitter.com/DPjWbXjh6h
— ANI (@ANI) January 4, 2020
नित्यानंद राय ने कहा है कि जितने भी सताए हुए शरणार्थी हैं उनमें से ज्यादातर ओबीसी और दलित हैं. इसलिए जो लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं वे दलित विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध ओबीसी पर हमला है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




