13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनहित की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में पदाधिकारी बनें जिम्मेवार : CM हेमंत सोरेन

खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू और गढ़वा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान विकास के साथ लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा की. सीएम ने जनहित की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेवार बनने का निर्देश दिया.

Jharkhand News: मेदिनीनगर स्थित पुलिस स्टेडियम परिसर में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पलामू और गढ़वा जिले में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों की हित की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. जनहित की योजना लोगों तक पहुंचे, इसके लिए पदाधिकारी जिम्मेवारी से काम करें. साथ ही गांवों को समृद्ध बनाएं, ताकि ग्रामीण व्यवस्था मजबूत हो.

विभिन्न योजनाओं समेत लॉ एंड ऑर्डर की हुई समीक्षा

सीएम ने कहा कि जनता पदाधिकारी के पास काम लेकर आते हैं, तो उनकी समस्या को सुनकर निष्पादन करें. समीक्षा के दौरान पाया कि कुछ प्रखंडों में योजनाओं का अपेक्षित विकास नही हो पाया है. उन्होंने कहा कि दोनों जिले में सावित्रीबाई फूले किशोरी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, मानव दिवस सृजन, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, रेवेन्यू कोर्ट, ऑनलाइन म्यूटेशन एवं विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की.

पलामू में रुके पशु तस्कर मॉबलिंचिंग मामले

उन्होंने कहा कि पदाधिकारी उन सभी त्रुटियों को दूर करने का काम करें. 31 दिसंबर, 2022 तक कैंप लगाकर निष्पादन करें. कहा कि ग्रामीण व्यवस्था मजबूत करने के लिए पशुधन योजना को स्थापति करना जरूरी है, ताकि महिलाओं में खून की कमी, बच्चों में कुपोषण आदि की जो समस्या है वह दूर हो सके. समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पलामू में पशु तस्कर मॉबलिन्चिंग के मामले आये हैं. उन्होंने इस तरह के मामलों को रोकने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कोई ऐसा अपराध करता है, तो वह दंड को योग्य है. लेकिन, अफवाह में पशु व्यापार को हानि नहीं पहुंचनी चाहिए. कोई अपराधी है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. अगर कोई मॉबलिन्चिंग जैसे कृत को बढ़ावा देता है, तो उसे रोकने का काम करें.

Also Read: खतियानी जोहार यात्रा : पलामू में विपक्ष पर भड़के CM हेमंत, कहा- केंद्र की BJP सरकार ED और CBI को लगाया

सीएम ने सर्वजन पेंशन योजना के कार्यों को सराहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदा पर कार्य कर रहे स्वयं सेवक, जल सहिया आदि को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से जोड़ें, ताकि उनका विकास हो सके. सीएम ने सर्वजन पेंशन योजना के कार्यों को सराहा. उन्होंने महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. एकल महिला एवं अनाथ बच्चों को एक साथ टैग करने का काम करें, जिससे बच्चों को घर जैसा माहौल मिल सके. सीएम ने कहा कि हर गांव श्रम आधारित कम से कम पांच योजना मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजित करेंगे जिससे गांव के लोगों को काम मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन ससमय निष्पादित करें. किसान पाठशाला एवं स्मार्ट विलेज जैसी योजनाओं पर विशेष जोर दिया.

पत्थर एवं बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा गढ़वा जिले के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में नक्सिलयों की समस्या को खत्म करने के लिए उस क्षेत्र का विकास करना है. वहां के सड़कों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जायेगा. उन्होंने पत्थर एवं बालू के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. दोनों जिले के पुलिस अधीक्षक को अपराधी, अपराधी पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि बालू एवं पत्थर के अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बैठक में ये रहे मौजूद

गढ़वा और पलामू जिलों की समीक्षा बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख, विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक पुष्पा देवी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, योजना एवं विकास विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, डीजीपी नीरज सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एबी  होमकर, पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी, पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू डीसी आंजनेयुलू दोड्डे, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, गढ़वा डीसी रमेश घोलप, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा मौजूद थे.

Also Read: Deoghar Airport में तैयार होगी मिनी एरोसिटी, मिलेगा होटल, मॉल और रेस्टोरेंट की सुविधा

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel