13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : मेदिनीनगर नगर निगम के उपनगर आयुक्त व SBI के बैंक अधिकारी के बीच जमकर मारपीट, FIR दर्ज

मेदिनीनगर में रविवार को नगर निगम के उपनगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी व एसबीआई बाजार ब्रांच के अधिकारी बैजनाथ सिंह के बीच जमकर मारपीट हुयी. श्री सिंह ने उपनगर आयुक्त की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते हुए शर्ट फाड़ दी. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में रविवार को नगर निगम के उपनगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी व एसबीआई बाजार ब्रांच के अधिकारी बैजनाथ सिंह के बीच जमकर मारपीट हुयी. श्री सिंह ने उपनगर आयुक्त की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते हुए शर्ट फाड़ दी. इस दौरान लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीच-बचाव में उपनगर आयुक्त से उलझे बैंक अधिकारी

जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर के उपनगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी सुबह करीब 10 बजे डाबर दवाखाना रोड में सफाई अभियान का निरीक्षण करने गये थे. निगम का ट्रैक्टर कचरा का उठाव कर रहा था. इसी क्रम में बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह स्कूटी से गुजर रहे थे. किसी बात को लेकर सफाई कर्मियों से नोंकझोंक हो गयी. इसी बीच उपनगर आयुक्त पारितोष प्रियदर्शी व सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार बीच-बचाव करने लगे. बताया जाता है कि बैंक अधिकारी श्री सिंह उपनगर आयुक्त व सिटी मैनेजर से उलझ गये. मामला मारपीट तक पहुंच गया.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के व्यवसायी दिलीप मेहता की हरियाणा में हत्या, चाकू घोंपा, फिर डाल दिया तेजाब

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

एसबीआई के बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह ने उपनगर आयुक्त व सिटी मैनेजर को जमकर पीटा और उनकी शर्ट फाड़ दी. इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने शहर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि उपनगर आयुक्त ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं मारपीट का आरोप लगाया है. इधर, बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह ने भी धक्का-मुक्की व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शहर थाना को आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: दिल्ली में आरोग्य मंथन समारोह, झारखंड को Fraud Prevention and Audit में बेस्ट परफॉर्मर का मिलेगा खिताब

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel