ePaper

जिले में 97 स्वास्थ्य शिविर, 1100 योग शिविर लगाने का निर्देश

3 Dec, 2025 6:39 pm
विज्ञापन
जिले में 97 स्वास्थ्य शिविर, 1100 योग शिविर लगाने का निर्देश

पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयुष विभाग की योजनाओं और प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान एवं विभिन्न आयुष आरोग्य मंदिरों के स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर, योग शिविर और जनसाधारण तक आयुष पद्धति पहुँचाने की गतिविधियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने सेवा क्षेत्र का विस्तार करें। प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 97 निशुल्क आयुष शिविर और 1100 योग शिविर आयोजित किए जाएंगे। 50 विद्यालयों में योग मित्रों का चयन कर उन्हें आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयुष विभाग की प्रगति और योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान तथा विभिन्न आयुष आरोग्य मंदिरों में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. उपायुक्त ने आयुष विभाग द्वारा संचालित निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों, योग प्रशिक्षकों द्वारा नियमित रूप से आयोजित योग शिविरों, तथा जन-जन तक आयुष पद्धति को पहुंचाने के लिए चलायी जा रही गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) अपने सेवा क्षेत्र का दायरा बढ़ायें. साथ ही, उपायुक्त ने प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 97 निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, 1100 निशुल्क योग शिविर लगाए जाएं, जिनमें प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को नियमित योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. 50 विद्यालयों में योग मित्रों का चयन कर उन्हें टी-शर्ट, बैज, योग पुस्तक, टोपी एवं आईडी कार्ड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. अबु तालिब शेख, डॉ. कुलेश कुमार, डॉ. बीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, डॉ. अफरोज आलम, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. सौरभ विश्वास, डॉ. संतोष कुमार यादव, डॉ. लवकुश यादव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अशोक मेहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANU KUMAR DUTTA

लेखक के बारे में

By SANU KUMAR DUTTA

SANU KUMAR DUTTA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें