ePaper

जब खेलगांव के अंदर प्रवेश के लिए लिएंडर पेस को जोड़ने पड़े थे हाथ-पांव

25 Jun, 2016 3:04 pm
विज्ञापन
जब खेलगांव के अंदर प्रवेश के लिए लिएंडर पेस को जोड़ने पड़े थे हाथ-पांव

नयी दिल्ली : भारत की तरफ से व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले 12 खिलाडियों में से एक लिएंडर पेस ने कहा कि 1996 अटलांटा खेलों के दौरान सेंटिनियल पार्क बम विस्फोट से बचने के बाद वह पदक जीतने के लिए अधिक प्रतिबद्ध हो गये थे. खेल पत्रकार दिग्विजय सिंह देव और अमित बोस की किताब […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली : भारत की तरफ से व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले 12 खिलाडियों में से एक लिएंडर पेस ने कहा कि 1996 अटलांटा खेलों के दौरान सेंटिनियल पार्क बम विस्फोट से बचने के बाद वह पदक जीतने के लिए अधिक प्रतिबद्ध हो गये थे. खेल पत्रकार दिग्विजय सिंह देव और अमित बोस की किताब ‘माई ओलंपिक जर्नी’ में पेस ने उस समय का जिक्र किया है जब उन्हें उस दिन खेल गांव में फिर से प्रवेश करने के लिये जूझना पडा था.

रियो में अपने रिकार्ड सातवें ओलंपिक में भाग लेने की तैयारियों में जुटे इस दिग्गज ने याद किया कि किस तरह से उन्हें अंदर घुसने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के आगे हाथ पांव जोडने पडे थे. पेस ने कहा, ‘‘मेरे माता पिता, मेरी टीम और मैं तब पार्क के अंदर थे जब यह हुआ. हम 30 . 40 फुट दूर थे और धमाकों से हम भी अंदर तक कांप गये थे. हमारे आसपास कुर्सियां और मेज बिखरी थी और मेरे कान बज रहे थे. अगले 24 घंटे तक मुझे सुनने में दिक्कत महसूस हुई.

” उन्होंने बताया, ‘‘जब मैं खेल गांव के प्रवेश द्वार पर गया तो गेट बंद था. मैंने सुरक्षाकर्मियों से आग्रह किया कि वह मुझे अंदर जाने दे. मैंने उसे अपनी पहचान बतायी. मैंने उससे कहा कि मेरे माता पिता घर चले गये हैं और सार्वजनिक परिवहन भी बंद हो गया है. मैं कहीं नहीं जा सकता हूं. लेकिन सुरक्षाकर्मी किसी को भी अंदर नहीं घुसने देने के आदेशों का पालन कर रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा कि कोई दूसरा द्वार ढूंढो जो हो सकता है कि खुला हो.

” पेस ने कहा, ‘‘मैं दौड लगाकर दूसरे गेट तक गया. मैं अगले 20 मिनट तक एक गेट से दूसरे गेट तक दौडता रहा और शायद पांचवें गेट पर मैंने सुरक्षाकर्मी के सामने हाथ पांव जोडे. मैंने उसे बताया कि जब बम विस्फोट हुआ तो मैं पार्क में था। वह काफी विनम्र था और उसने एक ओलंपिक खिलाडी को अंदर जाने देने के लिए दिमाग से काम लिया.

पेस ने कहा, ‘‘मैं अपने अपार्टमेंट के ब्लॉक में पहुंचा. मैं बहुत भाग्यशाली था जो उस दिन सेंटिनियल पार्क से बच कर निकल गया था और मैं जानता था कि ईश्वर ने हमेशा की तरह मुझ पर अपनी कृपा दिखायी थी. इस घटना ने मुझे अधिक प्रतिबद्ध बना दिया था. असल में मेरे अंदर विश्वास जागा कि मैं सेमीफाइनल में आंद्रे अगासी को हरा सकता हूं. ” पेस सेमीफाइनल में अमेरिकी दिग्गज से हार गये थे लेकिन कांस्य पदक के लिए खेले गये मैच में उन्होंने फर्नांडो मेलिगनी को हराया और इस तरह से 1952 के बाद व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले दूसरे खिलाडी बने.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें