मैं अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेल सका : युकी

नयी दिल्ली : आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाडी थामस बर्डीच से हारकर बाहर हुए युकी भांबरी ने कहा कि इस ग्रैंडस्लैम से उन्हें अहसास हो गया कि विश्व टेनिस में शीर्ष खिलाडियों में जगह बनाने से वह ज्यादा दूर नहीं है. युकी ने कहा ,‘‘ आप हमेशा काफी […]
नयी दिल्ली : आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में दुनिया के छठे नंबर के खिलाडी थामस बर्डीच से हारकर बाहर हुए युकी भांबरी ने कहा कि इस ग्रैंडस्लैम से उन्हें अहसास हो गया कि विश्व टेनिस में शीर्ष खिलाडियों में जगह बनाने से वह ज्यादा दूर नहीं है. युकी ने कहा ,‘‘ आप हमेशा काफी प्रयास करते हैं लेकिन गलतियां होने की वह असल वजह नहीं थी.
मैं अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेल सका.’ उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के बाद बिना किसी मैच अभ्यास के सीधे टूर्नामेंट में उतरना उनकी हार का कारण रहा. उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने काफी प्रयास किया लेकिन सहज होकर नहीं खेल पा रहा था. मुझे पता था कि यह कठिन होगा क्योंकि चोट से उबरने के दस दिन बाद मैंने रैकेट उठाया था. शीर्ष खिलाड़ी के सामने खेलना हमेशा कठिन होता है.’ युकी ने हालांकि कहा कि बर्डीच जैसे शीर्ष खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से उन्हें अपने खेल के आकलन में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैं शीर्ष खिलाडी से ज्यादा दूर नहीं हूं और खिलाड़ियों के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. बस यह पूरे साल लगातार अच्छे प्रदर्शन की बात है.’ पिछले सत्र में शीर्ष 100 में शामिल हुए युकी को नये सत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. उन्होंने कहा ,‘‘ फिट रहने पर मैं इस साल और बेहतर प्रदर्शन करुंगा. मैंने प्रो टूर पर अभी एक ही साल बिताया है. अब मेरा फोकस उचच स्तरीय टूर्नामेंटों पर है.’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




