विंबलडन में लिएंडर पेस ने जीता मिक्स डब्लस का खिताब
13 Jul, 2015 7:00 am
विज्ञापन

लंदन: लिएंडर पेस ने आज मार्टिना हिंगिस के साथ विम्बलडन के मिश्रित युगल का खिताब जीतकर अपने करियर की 16वीं ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पेस-हिंगिस ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोडी को हराकर विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया. पेस-हिंगिस की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस […]
विज्ञापन
लंदन: लिएंडर पेस ने आज मार्टिना हिंगिस के साथ विम्बलडन के मिश्रित युगल का खिताब जीतकर अपने करियर की 16वीं ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पेस-हिंगिस ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोडी को हराकर विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया.
पेस-हिंगिस की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय-स्विस जोडी ने ऑस्ट्रिया-हंगरी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोडी को 6-1 6-1 से हराया. यह मुकाबला केवल 40 मिनट चला.यह पेस का कुल आठवां और मार्टिना हिंगिस के साथ दूसरा मिश्रित युगल खिताब है. दोनों ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था. साथ ही 42 साल के पेस पुरुष युगल के आठ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.
पेस की जीत के साथ इस साल भारत के लिए बिम्बलडन खासा सफल रहा क्योंकि देश के खाते में इस बार कुल तीन खिताब गए हैं.इससे पहले सानिया ने हिंगिस के ही साथ महिला युगल का बिम्बलडन खिताब जीता था जबकि सुमित नागल ने वियतनाम के हुआंग ली के साथ लडकों का युगल खिताब जीता.
नागल ने लडकों का युगल खिताब जीता
युवा भारतीय टेनिस खिलाडी सुमित नागल ने विंबलडन में भारतीय खिलाडियों के बेजोड प्रदर्शन में खुद का नाम शामिल करके आज यहां वियतनाम के अपने जोडीदार नाम हुआंग ली के साथ मिलकर लडकों का युगल खिताब जीता.नागल और हुआंग ली की आठवीं वरीयता प्राप्त जोडी ने फाइनल में अमेरिका के रीली ओपेल्का और जापान के अकीरा संतिलान की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी को एक घंटे तीन मिनट तक चले मैच में 7-6, 6-4 से पराजित किया.
भारत और वियतनामी जोडी को पहले सेट में कडी चुनौती का सामना करना पडा. दोनों टीमों ने इस सेट में एक . एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया लेकिन टाईब्रेकर में नागल और हुआंग ली ने 7-4 से जीत दर्ज की. दूसरे सेट में उन्हें ब्रेक प्वाइंट का एक मौका मिला और उन्होंने उसे भुनाने में कोई गलती नहीं की. ओपेल्का और सांतिलान इस सेट में एक बार भी सर्विस तोडने की स्थिति में नहीं पहुंचे.भारत की सानिया मिर्जा ने कल रात स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला युगल खिताब जीता था. हिंगिस दूसरे खिताब की दहलीज पर खडी हैं. उन्हें मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस के साथ मिलकर फाइनल खेलना है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




