विंबलडन : नोवाक जोकोविच और मारिया शारापोवा अंतिम 16 में पहुंचे

लंदन : निवर्तमान चैम्पियन नोवाक जोकोविच और 2004 की विजेता मारिया शारापोवा ने विंबलडन मुकाबले के अखिरी 16 में स्थान बना लिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने लगातार सातवें साल इस टूर्नामेंट के शीर्ष 16 में स्थान बनाया है. उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बरनार्ड टोमिक को 6-3, 6-3, 6-3 से […]
लंदन : निवर्तमान चैम्पियन नोवाक जोकोविच और 2004 की विजेता मारिया शारापोवा ने विंबलडन मुकाबले के अखिरी 16 में स्थान बना लिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने लगातार सातवें साल इस टूर्नामेंट के शीर्ष 16 में स्थान बनाया है. उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बरनार्ड टोमिक को 6-3, 6-3, 6-3 से पराजित किया.
सेंटर कोर्ट पर लोगों को निगाहें उस वक्त टिक गईं जब सर्बियाई स्टार जोकोविच से व्हीलचेयर पर बैठे एक प्रशंसक ने अपने कृत्रिम पैर पर उनका ऑटोग्राफ मांगा. जोकोविच ने मुस्कराते हुए ऑटोग्राफ दिया. जोकोविच का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा.
महिलाओं के एक वर्ग के मुकाबले में मारिया ने रोमानिया की इरिना-क्रामेलिया बेगू को 6-4, 6-3 से पराजित किया. अब उनका मुकाबला जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविक और कजाकिस्तान की जरीना दियास के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




