चेन्नई ओपन टेनिस के फाइनल में हारे पेस और क्लासेन

चेन्नई: येन सुन लु और जोनाथन र्मे ने लिएंडर पेस ओर रावेन क्लासेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोडी को सीधे सेटों में हराकर आज यहां चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता.पेस और उनके 99वें युगल जोडीदार क्लासेन ने अपनी तरफ से काफी कोशिश की लेकिन आखिर में उन्हें 3-6, 6-7 से […]
यह कहते हुए मैं अपने जोडीदार को भी नये सत्र की अच्छी शुरुआत के लिये धन्यवाद देता हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अब आगामी सप्ताह पर ध्यान देना है क्योंकि बडे टूर्नामेंट होने वाले हैं. हम साल की सफल जोडी बनना चाहते हैं. ’’ क्लासेन ने कहा, ‘‘यह सप्ताह शानदार रहा. मैंने यहां खूब मजा किया.
दर्शकों ने आज अपनी तरफ से भरपूर समर्थन किया लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास समय नहीं था. भले ही हम हार गये लेकिन हमारे लिये यह अच्छी शुरुआत है.’’ र्मे और लु ने पहले सेट में एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. दूसरे सेट में बराबरी का मुकाबला देखने को मिला जो टाइब्रेकर तक खिंचा. टाईब्रेकर में लु ने पहले चैंपियनशिप प्वाइंट पर ही जीत दर्ज की. र्मे और लु ने टाईब्रेकर 7-4 से जीता.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




