14 साल के चीनी खिलाड़ी ने दी पंकज आडवाणी को मात

बेंगलूरु : भारत के स्टार स्नूकर खिलाड़ी को आज चीन के 14 वर्षीय यान बिंगताओ ने हराकर सबको चौंका दिया है. चीनी खिलाड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 12 बार के विश्व खिताबधारी पंकज आडवाणी को सीवेस आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में 6-4 से हरा दिया. अब तक फार्म में चल रहे […]
बेंगलूरु : भारत के स्टार स्नूकर खिलाड़ी को आज चीन के 14 वर्षीय यान बिंगताओ ने हराकर सबको चौंका दिया है. चीनी खिलाड़ी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 12 बार के विश्व खिताबधारी पंकज आडवाणी को सीवेस आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में 6-4 से हरा दिया.
अब तक फार्म में चल रहे आडवाणी लय बरकरार नहीं रख सके. उन्होंने पहली फ्रेम 38-63 से और अगली 47-75 से गंवाई. अगली तीन फ्रेम में 107-0, 68-10 और 60-16 से जीत दर्ज करके उन्होंने 3-2 से बढ़त बनाई. उसके बाद हालांकि उनकी एकाग्रता टूट गई और छठी फ्रेम में 4-83 से हार गए. उन्होंने सातवीं फ्रेम 89-24 से जीती लेकिन अगली तीन फ्रेम 40-67, 26-71 और 40-59 से हार गए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




