मेस्सी के दो गोल से मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराकर बार्सीलोना सेमीफाइनल में

बार्सीलोना : लियोनल मेस्सी के दो गोल की बदौलत बार्सीलोना ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मंगलवार को यहां मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले चरण का मुकाबला भी 1-0 से जीतने वाले बार्सीलोना ने इस तरह कुल 4-0 से जीत दर्ज की. यूनाईटेड […]
बार्सीलोना : लियोनल मेस्सी के दो गोल की बदौलत बार्सीलोना ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में मंगलवार को यहां मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पहले चरण का मुकाबला भी 1-0 से जीतने वाले बार्सीलोना ने इस तरह कुल 4-0 से जीत दर्ज की. यूनाईटेड ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मेस्सी ने विरोधी टीम की दो गलतियों का फायदा उठाते हुए चार मिनट में दो गोल दागकर बार्सीलोना की जीत की नींव रखी.मेस्सी ने 16वें और 20वें मिनट में गोल दागे. मध्यांतर तक बार्सीलोना की टीम 2-0 से आगे थी जिसके बाद दूसरे हाफ के 61वें मिनट में फिलिप कोटिन्हो ने एक और गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




