भारतीय फुटबॉल टीम ने छह बार की चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर इतिहास रचा

मैड्रिड : अंडर-20 वर्ल्ड कप से पहले स्पेनमें खेले जा रहे कोटिफ कप 2018 में मर्सिया अंडर-20 और मॉरिशियाना अंडर-20 के शुरुआती मैच गंवाने के बाद भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने एकमुकाबलेमें अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले, भारत ने वेनेजुएला की अंडर-20 टीम के साथ […]
मैड्रिड : अंडर-20 वर्ल्ड कप से पहले स्पेनमें खेले जा रहे कोटिफ कप 2018 में मर्सिया अंडर-20 और मॉरिशियाना अंडर-20 के शुरुआती मैच गंवाने के बाद भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने एकमुकाबलेमें अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले, भारत ने वेनेजुएला की अंडर-20 टीम के साथ ड्रॉ खेला था.
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो अनवर अली रहे, जिन्होंने मैच के 68वें मिनट में एक फ्री किक को गोल में बदलकर मैच भारत के पाले में डाल दिया. मैच के शुरुआती दौर से ही भारतीय टीम ने अपने पूरे दमखम के साथ अर्जेंटीनासे टक्कर लेते हुए पहला गोल कर दिया. इससे पहले, भारतीय खिलाड़ी दीपक टांगरी ने शानदार हेडर के जरिये गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया था.
अर्जेंटीना जीत भारत जैसी टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि अर्जेंटीना की इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कई नामी क्लबों में खेल चुके हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




