फ्रेंच ओपन : मुगुरुजा अंतिम 16 में, शारापोवा और सेरेना भिड़ सकती हैं अगले दौर में

पेरिस : पूर्व चैम्पियन गारबाइन मुगुरुजा ऑस्ट्रेलिया की सैम स्टोसुर को 6-0, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गई जबकि सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा अगले दौर में आपस में भिड़ सकती है. स्पेन की तीसरी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने 15 विनर लगाये और पहला सेट सिर्फ 25 मिनट में जीत […]
पेरिस : पूर्व चैम्पियन गारबाइन मुगुरुजा ऑस्ट्रेलिया की सैम स्टोसुर को 6-0, 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में पहुंच गई जबकि सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा अगले दौर में आपस में भिड़ सकती है.
स्पेन की तीसरी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने 15 विनर लगाये और पहला सेट सिर्फ 25 मिनट में जीत लिया. अब उसका सामना उक्रेन की लेसिया सुरेंको से होगा जिसने स्लोवाकिया की 19 वीं वरीयता प्राप्त मगडालेना राइबारिकोवा को 6-2, 6-4 से मात दी.
वहीं सेरेना और चिर प्रतिद्वंद्वी शारापोवा की टक्कर अंतिम 16 में हो सकती है. सितंबर में बेटी को जन्म देने के बाद पहला ग्रैंड स्लैम खेल रही सेरेना का सामना जर्मनी की 11 वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्जेस से होगा. वहीं शारापोवा की भिड़ंत चेक गणराज्य की छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा से होगी.
एस्तोनिया की जर्गेन जोप का सामना जर्मनी के मैक्सीमिलन मार्टरर से होगा जिसने पिछले दौर में डेनिस शापोवालोव को मात दी. महिला वर्ग में दो बार की उपविजेता सिमोना हालेप को तीसरे दौर में जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविच से खेलना है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




